

आईपीएल 2026 के आगामी ऑक्शन में टीमों में से कुछ बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है, तो कुछ छोटे खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती है। इस साल दिसंबर में आईपीएल के आगामी सीजन के लिए ऑक्शन होने की संभावना है।
इस ऑक्शन में टूर्नामेंट में शामिल 10 टीमें खुद को और मजबूत करने के लिए खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त करती हुई नजर आएंगी। साथ ही इस ऑक्शन में कुछ अंडररेटड खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगती हुई नजर आ सकती है। तो वहीं, इस खबर हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं:
3. मैथ्यू शाॅर्ट
![]()
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू शाॅर्ट जिस भी टीम जुड़ेंगे वे उसे विविधिता प्रदान करते हुए नजर आएंगी। शाॅर्ट के पास आक्रामक बल्लेबाजी करने के अलावा स्पिन गेंदबाजी का भी कौशल है, जो किसी भी टीम के लिए सोने पर सुहागा साबित हो सकता है।
हालांकि, 29 साल के शाॅर्ट ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपए रखा था, लेकिन उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था। हालांकि, उनका मेजर लीग क्रिकेट का गत सीजन काफी शानदार गया है, जिस वजह से उनपर आगामी आईपीएल ऑक्शन में जमकर पैसा बरस सकता है।
2. पथुम निसंका
![]()
श्रीलंका क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका पर भी आईपीएल के आगामी ऑक्शन में बड़ी बोली लगती हुई नजर आ सकती है। हाल में ही खत्म हुए एशिया कप 2025 में उन्होंने श्रीलंकाई टीम के लिए खेले गए 6 पारियों में 43.50 की औसत व 160.12 के स्ट्राइक रेट से कुल 261 रन बनाए थे। निसंका फिलहाल वर्ल्ड क्रिकेट के कुछ भरोसेमंद सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं।
3. जैकब डफी
![]()
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी भी उन तीन अंडररेटड खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनपर आईपीएल 2026 के ऑक्शन में बड़ी बोली लगती हुई नजर आ सकती है। गौरतलब है कि जैकब खेल के सबसे छोटे प्रारूप में न्यूजीलैंड के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 30 मैचों में, उन्होंने 16.93 की औसत और 7.18 की इकॉनमी रेट से 41 विकेट लिए हैं। इस साल, वह जबरदस्त फॉर्म में हैं, उन्होंने 13 टी20आई मैचों में 13.82 की औसत और 11.60 की स्ट्राइक रेट से 23 विकेट लिए हैं।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

