
IPL 2026 Auction: Sarfaraz Khan (image via X)
स्टार बल्लेबाज सरफराज खान 16 दिसंबर को इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के मिनी-ऑक्शन के पहले राउंड में अनसोल्ड रहे, लेकिन आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें एक्सीलरेटेड बिडिंग राउंड में 75 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीद लिया। इस तरह तीन सीजन के बाद उन्होंने इस बड़े टूर्नामेंट में वापसी की।
दाएं हाथ के बल्लेबाज का सिलेक्शन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में उनके शानदार फॉर्म की वजह से हुआ, जिसमें उन्होंने सात पारियों में 65.80 की औसत और 203.39 के स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए। हालांकि, टीम की जरूरतों को देखते हुए तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे।
ये हैं 3 खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई सरफराज खान की जगह खरीद सकती थी
3. अभिनव मनोहर
अभिनव मनोहर पिछले सीजन में गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए आईपीएल में अपनी क्षमता के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए। हालांकि, उम्मीद थी कि उनकी जबरदस्त बॉल-स्ट्राइकिंग क्षमता उन्हें आईपीएल 2026 के मिनी-ऑक्शन में अच्छी खासी रकम दिलाएगी। मनोहर टीमों के लिए 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर उपलब्ध थे। लेकिन, जब ऑक्शन में उनका नाम अनाउंस किया गया, तो किसी ने भी उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई।
2. महिपाल लोमरोर
महिपाल लोमरोर सिर्फ़ 26 साल के हैं, लेकिन अब तक चार आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं। उनके ऑलराउंडर स्किल्स सुपर किंग्स के लिए काम आ सकते थे। हालांकि वह जडेजा की जगह बिल्कुल सही रिप्लेसमेंट नहीं हैं, लेकिन लोमरोर कुछ ओवर फेंक सकते थे और फ्लोटर के तौर पर खेलने की उनकी काबिलियत पांच बार की चैंपियन टीम को कई ऑप्शन देती।
1. पृथ्वी शॉ
सरफराज की तरह, पृथ्वी भी शुरू में अनसोल्ड रहे, लेकिन बाद में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 75 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीद लिया। कुछ फैंस को उम्मीद थी कि पांच बार की चैंपियन टीम पृथ्वी को खरीदेगी क्योंकि वह कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के साथ महाराष्ट्र टीम में घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है, जिसका सबूत इस सीजन में रणजी ट्रॉफी के एक मैच में मिला जब रुतुराज ने अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड ठाणे में जन्मे पृथ्वी को दिया था।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

