
Sanju Samson (Image Credit- Twitter X)
आईपीएल में राजस्थान राॅयल्स के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज व कप्तान संजू सैमसन ने, आईपीएल के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले फ्रेंचाइजी से औपचारिक रूप से रिलीज या ट्रेड का अनुरोध किया है। गौरतलब है कि आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले रिटेन किए गए इस क्रिकेटर ने एक खिलाड़ी और कप्तान, दोनों ही रूपों में राजस्थान रॉयल्स के लिए एक प्रमुख भूमिका निभाई है।
बीते वर्षों में 149 मैचों में 4 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले संजू सैमसन, राजस्थान राॅयल्स के लिए सबसे ज्यादा आईपीएल रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। हालांकि, आईपीएल के पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, और कलाई की चोट के कारण संजू कुछ मैच भी टीम के लिए नहीं खेल पाए थे। हालांकि, अब ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह आरआर टीम से अलग होने का विचार कर रहे हैं।
इस रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा
दूसरी ओर, संजू सैमसन को लेकर अगर क्रिकबज की रिपोर्ट्स की मानें तो खिलाड़ी व आरआर मैनेजमेंट के बीच गंभीर मतभेद उत्पन्न हो गए हैं। उनके परिवार और करीबी सहयोगियों ने पुष्टि की है कि केरल का यह बल्लेबाज अब टीम के साथ बने नहीं रहना चाहता। पिछले सीजन में तीसरे नंबर पर भेजे जाने के कारण यह मतभेद और बढ़ गया है।
यह फैसला युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल के खराब प्रदर्शन के बाद लिया गया था। सैमसन, जो भारत की टी20 टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में नियमित सदस्य बनने की ख्वाहिश रखते हैं, माना जा रहा है कि बल्लेबाजी क्रम में बदलाव से नाखुश हैं। यह एक बड़ा कारण है कि उन्होंने टीम से खुद को रिलीज करने को कहा है।
हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर राजस्थान राॅयल्स और संजू सैमसन के अलग होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। बता दें कि पिछले सीजन की नीलामी से पहले आरआर ने संजू को 18 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

