Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2026 में ये तीन फ्रेंचाइजी बनाएंगी बिल्कुल नई टीम, लिस्ट में 5 बार की चैंपियन टीम का नाम भी शामिल

IPL 2026 में ये तीन फ्रेंचाइजी बनाएंगी बिल्कुल नई टीम, लिस्ट में 5 बार की चैंपियन टीम का नाम भी शामिल

RR vs CSK (Photo Source: Getty Images)

IPL 2025 का रोमांचक प्लेऑफ दौर गुरुवार, 29 मई से शुरू होने जा रहा है। कुछ टीमों ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया, तो कुछ टीमें सोच में पड़ गईं कि आखिर कमी कहां रह गई।

पंजाब किंग्स (PBKS), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), गुजरात टाइटंस (GT), और मुंबई इंडियंस (MI) ने प्लेऑफ में जगह बनाई है। PBKS ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया और उनके शानदार कप्तान की अगुआई में अच्छे नतीजे हासिल किए। RCB ने इस बार अपनी गेंदबाजी में सुधार दिखाया, जिसमें जोश हेजलवुड ने कमान संभाली, और फिल सॉल्ट व टिम डेविड जैसे खिलाड़ियों ने बल्ले से कमाल किया।

गुजरात टाइटंस शुरुआती 12 मैचों में सबसे मजबूत टीम रही। उनकी बल्लेबाजी उनके टॉप-3 बल्लेबाजों पर निर्भर रही, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस ने शुरुआती पांच में से चार मैच हारने के बाद जबरदस्त वापसी की। सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने अपनी फॉर्म से सबको प्रभावित किया, खासकर सूर्यकुमार ने IPL 2025 में हर पारी (14) में 25 से ज्यादा रन बनाए।

लेकिन जो टीमें इस बार पीछे रह गईं, वो अगले सीजन में कैसे वापसी करेंगी? क्रिकट्रैकर ने उन तीन टॉप टीमों का नाम बताया है, जो IPL 2026 की नीलामी में अपनी टीम को नए सिरे से तैयार कर सकती हैं।

तीन टीमें जो IPL 2026 की नीलामी में अपनी टीम को नए सिरे से तैयार कर सकती हैं

1) राजस्थान रॉयल्स

Rajasthan Royals (RR) (Image Credit- Twitter X)

Rajasthan Royals (RR) (Image Credit- Twitter X)

राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए IPL 2025 का सीजन बेहद निराशाजनक रहा। वे पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर रहे, जहां 14 मैचों में सिर्फ 4 जीत हासिल की और 10 हार का सामना करना पड़ा। पहले सीजन की चैंपियन टीम कई बार जीत की स्थिति में पहुंचकर भी मैच गंवा बैठी। संजू सैमसन का कुछ मैचों में उपलब्ध न होना भी टीम के लिए बड़ा झटका रहा। लेकिन अगर इस सीजन में कोई सकारात्मक बात रही, तो वो है 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का शानदार उभरना।

बल्लेबाजी में ज्यादा बदलाव की जरूरत शायद न हो, लेकिन शिमरोन हेटमायर का फॉर्म में न होना चिंता का विषय रहा। ऐसे में RR एक मजबूत फिनिशर को शामिल करने पर विचार कर सकता है। गेंदबाजी में भी बड़े बदलाव की जरूरत है। जोफ्रा आर्चर के अलावा, एक और विदेशी तेज गेंदबाज को लाना फायदेमंद हो सकता है, जो इस इंग्लिश गेंदबाज के साथ जोड़ी बना सके। फजलहक फारूकी और क्वेना मफाका जैसे विकल्प थे, लेकिन वे प्रभाव नहीं छोड़ पाए। वनिंदु हसरंगा का प्रदर्शन भी मिला-जुला रहा। RR अब एक भारतीय स्पिनर को लाकर श्रीलंकाई ऑलराउंडर के साथ जोड़ी बनाने की सोच सकता है।

2) चेन्नई सुपर किंग्स

GT vs CSK (Image Credit- Twitter X)

GT vs CSK (Image Credit- Twitter X)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), IPL की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक, इस बार इतिहास में पहली बार पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर रही। 14 मैचों में उन्हें सिर्फ 4 जीत मिलीं, जबकि 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। ‘येलो आर्मी’ ने चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के रूप में कुछ शानदार युवा प्रतिभाएं खोजीं, जैसे आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल और डेवाल्ड ब्रेविस। ये युवा खिलाड़ी अगले सीजन के लिए CSK की रडार पर होने चाहिए। हालांकि, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा और विजय शंकर जैसे खिलाड़ी प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे और शायद उन्हें रिलीज किया जा सकता है।

गेंदबाजी की बात करें तो खलील अहमद ने टूर्नामेंट की शुरुआत तो शानदार की, लेकिन बाद में उनका प्रदर्शन फीका पड़ गया। नूर अहमद ने पूरे सीजन में शानदार गेंदबाजी की। वहीं, मथीशा पथिराना निराश करने वाले रहे, जिन्होंने 10.14 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए। रविचंद्रन अश्विन भी इस बार कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और अगले सीजन से पहले उन्हें रिलीज किया जा सकता है। राहुल त्रिपाठी और रचिन रवींद्र को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

3) कोलकाता नाइट राइडर्स

KKR (Image Credit- Twitter X)

KKR (Image Credit- Twitter X)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए IPL 2025 का सीजन निराशाजनक रहा। पिछले साल खिताब जीतने वाली यह टीम इस बार पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर रही। नीलामी में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि वे अपने खिताबी कप्तान श्रेयस अय्यर को रिटेन करने में नाकाम रहे। हालांकि, वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम देकर खरीदकर सबका ध्यान खींचा। KKR ने पहले ही छह खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था, जिसके चलते उनके पास नीलामी के लिए ज्यादा बजट नहीं बचा। वेंकटेश के लिए इतनी बड़ी रकम खर्च करने के बाद बाकी खिलाड़ियों के लिए ज्यादा पैसा नहीं बचा।

KKR ने अपनी रिटेंशन पर काफी भरोसा किया, लेकिन ज्यादातर खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह और हर्षित राणा अपनी प्रतिष्ठा के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। रसेल ने आखिरी कुछ मैचों में जरूर कुछ अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन तब तक KKR का अभियान पटरी से उतर चुका था। एनरिच नॉर्टजे और स्पेंसर जॉनसन पिछले सीजन में मिचेल स्टार्क जैसा जादू नहीं दिखा पाए। टॉप ऑर्डर में फिल सॉल्ट की कमी भी KKR को खल गई।

আরো ताजा खबर

पुलिस द्वारा मंजूरी ना मिलने की वजह से KSCA ने महाराजा ट्राॅफी को चिन्नास्वामी स्टेडियम से मैसूर किया शिफ्ट, पढ़ें बड़ी खबर 

Maharaja Trophy T20 (Image Credit- Twitter X) कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने बेंगलुरू पुलिस द्वारा मंजूरी ना मिलने की वजह से, आगामी महाराजा टी20 ट्राॅफी 2025 को एम चिन्नास्वामी...

Duleep Trophy 2025: इंग्लैंड दौरे से लौटते ही शुभमन गिल को मिली इस टीम की कमान 

Shubman Gill (Image Credit- Twitter/X) भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद, 28 अगस्त से शुरू होने वाले घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट दलीप ट्राॅफी 2025...

IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स को छोड़ना चाहते हैं संजू सैमसन! पढ़ें ये मीडिया रिपोर्ट

Sanju Samson (Image Credit- Twitter X) आईपीएल में राजस्थान राॅयल्स के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज व कप्तान संजू सैमसन ने, आईपीएल के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले फ्रेंचाइजी से...

‘उसे जसप्रीत बुमराह की जरूरत नहीं है’ शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर आखिरी किसने दिया ऐसा बयान

Shubman Gill (Photo Source: X) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना है कि शुभमन गिल ने भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में अपने पहले पूर्णकालिक कार्यकाल...