
Shardul Thakur (Image credit Twitter – X)
भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने अपने करियर की शुरुआती यात्रा में रोहित शर्मा द्वारा दी गई मदद और समर्थन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। शार्दुल, जो IPL 2026 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते नजर आएंगे, इस सीजन में दोबारा रोहित के साथ खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं। शार्दुल को हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपये में ट्रेड किया है।
शार्दुल ने बताया कि वह MI की टीम का हिस्सा बहुत पहले से रहे हैं। साल 2010 में वह मुंबई इंडियंस के नेट बॉलर थे, जब वह IPL और भारतीय टीम से काफी दूर थे। उसी समय रोहित शर्मा ने उन्हें अपनेपन का एहसास कराया, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा।
रोहित का सपोर्ट बना शार्दुल के करियर की मजबूती की नींव
शार्दुल ने कहा – रोहित ने मुझे हमेशा फ्री रहने दिया, कभी झिझक महसूस नहीं होने दी। उनके साथ बैठकर बातें करने में बहुत मजा आता था। शुरुआती दिनों में उनसे मिला सपोर्ट मेरे लिए बहुत बड़ा था और उसी ने मेरे करियर को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई।
उन्होंने यह भी बताया कि MI के कैंप में वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ रहने से वह बहुत जल्दी मैच्योर हुए। उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, एंड्रयू सायमंड्स, अंबाती रायडू और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना उनके लिए एक सपना पूरा होने जैसा था।
शार्दुल ने एमआई के महत्वपूर्ण कोचों – डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट राहुल सांगवी और बॉलिंग कोच पारस म्हांब्रे – को भी श्रेय दिया। उनके अनुसार, इन दोनों ने उनके खेल और मानसिकता को मजबूत बनाने में अहम योगदान दिया।
उन्होंने आगे कहा – मुंबई इंडियंस में छोटे-छोटे इशारों ने भी मुझे बहुत कुछ सिखाया और मेरे करियर को ऊंचाई देने में बड़ी भूमिका निभाई। वहीं, IPL करियर की बात करें तो शार्दुल ने अब तक 105 मैचों में 107 विकेट लिए हैं। IPL 2025 में LSG के लिए खेलते हुए उन्होंने 10 मैचों में 13 विकेट झटके। शानदार प्रदर्शन के बाद वह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में भी लौटे।
IPL 2026: आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलना चाहते हैं निखिल चौधरी, देखें वायरल वीडियो
IPL 2026 Auction: 3 कारण जिसकी वजह से आरसीबी को हर हाल में एनरिक नाॅर्खिया को खरीदना चाहिए
पलाश मुच्छल से शादी टूटने के बाद पहली बार पब्लिक में दिखीं स्मृति मंधाना, देखें वायरल वीडियो
10 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

