

आईपीएल 2026 मिनी-ऑक्शन अबू धाबी में उत्तर प्रदेश के युवा क्रिकेटर प्रशांत वीर के लिए किसी सपने से कम नहीं रहा। महज ₹30 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे इस अनकैप्ड खिलाड़ी को पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ₹14.20 करोड़ में खरीद लिया। यह पल न सिर्फ वीर के लिए बल्कि उनके साथ मौजूद हर साथी खिलाड़ी के लिए भावुक और ऐतिहासिक बन गया।
ऑक्शन के दौरान प्रशांत वीर अपने उत्तर प्रदेश के साथियों के साथ थे, जिनमें केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह भी शामिल थे। सभी खिलाड़ी मोबाइल फोन पर लाइव ऑक्शन देख रहे थे। जैसे-जैसे बोली बढ़ती गई, माहौल और भी रोमांचक होता गया। किसी को उम्मीद नहीं थी कि एक अनकैप्ड खिलाड़ी इतनी बड़ी रकम तक पहुंच जाएगा।
बोली की जंग में CSK ने ₹14.20 करोड़ में वीर को खरीदा, वीडियो हुआ वायरल
आईपीएल 2025 नीलामी में उत्तर प्रदेश के प्रशांत वीर को CSK ने ₹14.20 करोड़ में खरीदा। यूपी के स्टार रिंकू सिंह के साथ जश्न मनाते प्रशांत का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया। प्रशांत की इस बड़ी जीत पर रिंकू ने ‘किस्मत बदलने’ की चुटकी भी ली।#IPL2025 #CSK #PrashantVeer… pic.twitter.com/7TREkDv0lH
— GNTTV (@GoodNewsToday) December 17, 2025
19 साल के बाएं हाथ के स्पिनर और बाएं हाथ के बल्लेबाज वीर के लिए शुरुआत में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच बोली लगी। इसके बाद जैसे ही कीमत ₹1.20 करोड़ के पार गई, CSK ने एंट्री की।
इससे साफ हो गया कि चेन्नई इस खिलाड़ी को लेकर गंभीर है। फिर राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद भी इस जंग में कूद पड़े। एक समय SRH ने ₹14 करोड़ की बोली लगाकर बाज़ी मारती दिखी, लेकिन CSK ने आख़िरी पल में ₹14.20 करोड़ की बोली लगाकर वीर को अपनी टीम में शामिल कर लिया।
इस पूरे पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में देखा गया कि बस में बैठे वीर थोड़े घबराए हुए लेकिन बेहद खुश नज़र आ रहे थे। रिंकू सिंह ने मुस्कुराते हुए उनसे पूछा कि कैसा लग रहा है, जिस पर वीर ने बेहद सादगी से जवाब दिया ‘मज़ा आ रहा है भैया’।
वीर के आंकड़े भी उनकी डिमांड को सही ठहराते हैं। उन्होंने घरेलू टी20 में 9 मैचों में 167 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं और साथ ही 12 विकेट भी लिए हैं। उनकी ऑलराउंड क्षमता उन्हें टी20 क्रिकेट में खास बनाती है। CSK उन्हें रवींद्र जडेजा के भविष्य के विकल्प के तौर पर देख रही है। अब एमएस धोनी जैसे दिग्गज की निगरानी में वीर के पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है।
3 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें पहली बार मिला आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट
IPL 2026: अश्विन का बड़ा बयान, KKR की कप्तानी पर अजिंक्य रहाणे को लेकर उठे सवाल
SM Trends: 17 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: फिनिशर की भूमिका के लिए कूपर कॉनॉली बने पंजाब किंग्स की पहली पसंद – श्रेयस अय्यर

