

आईपीएल 2026 मिनी-ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के युवा बैटिंग ऑलराउंडर कूपर कॉनॉली को ₹3 करोड़ में खरीदकर सभी का ध्यान खींचा। टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस फैसले के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि कॉनॉली दबाव में मैच फिनिश करने की क्षमता रखते हैं और टीम की जरूरत के हिसाब से बिल्कुल फिट बैठते हैं। इस खरीद के साथ PBKS ने अपना 25 खिलाड़ियों का स्क्वॉड पूरा कर लिया।
ऑक्शन के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि शुरुआत में कॉनॉली टीम की प्राथमिक सूची में नहीं थे, लेकिन जब टीम मैनेजमेंट ने विकल्पों पर गहराई से चर्चा की, तो यह साफ हो गया कि वह मिडिल ऑर्डर में टीम को संतुलन दे सकते हैं।
कॉनॉली का टेम्परामेंट मजबूत है: अय्यर
अय्यर के मुताबिक, कॉनॉली का टेम्परामेंट मजबूत है और वह आख़िरी ओवरों में रन बनाकर मैच खत्म करने का माद्दा रखते हैं, जो आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में बहुत अहम होता है। उन्होंने यह भी कहा कि टीम को उम्मीद नहीं थी कि कॉनॉली ₹3 करोड़ में मिल जाएंगे, क्योंकि उनका अनुमान इससे कहीं ज्यादा था।
कूपर कॉनॉली न सिर्फ एक भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं, बल्कि वह स्लो लेफ्ट-आर्म स्पिन भी डाल सकते हैं। इससे PBKS को प्लेइंग इलेवन में अतिरिक्त फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी।
ऑक्शन में PBKS की सबसे महंगी खरीद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बेन ड्वार्शुइस रहे, जिन्हें ₹4.40 करोड़ में खरीदा गया। वह लेफ्ट-आर्म पेसर हैं और निचले क्रम में तेज रन भी बना सकते हैं, जिससे डेथ ओवर्स में टीम को मजबूती मिलेगी।
इसके अलावा अनुभवी भारतीय स्पिनर प्रवीण दुबे को PBKS ने ₹30 लाख के बेस प्राइस पर दोबारा टीम में शामिल किया। वह युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बराड़ के साथ भारतीय स्पिन विकल्प को मजबूत करेंगे। युवा घरेलू खिलाड़ी विशाल निषाद भी ₹30 लाख में टीम से जुड़े, जिससे भारतीय बेंच स्ट्रेंथ बढ़ी।
PBKS ऑक्शन में ₹11.5 करोड़ के पर्स के साथ उतरी थी और ₹8 करोड़ खर्च कर दो विदेशी और दो भारतीय खिलाड़ी खरीदे। आईपीएल 2025 में 11 साल बाद फाइनल तक पहुंचने वाली पंजाब किंग्स अब पहली बार खिताब जीतने के इरादे से IPL 2026 में उतरेगी।
3 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें पहली बार मिला आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट
IPL 2026: अश्विन का बड़ा बयान, KKR की कप्तानी पर अजिंक्य रहाणे को लेकर उठे सवाल
IPL 2026: ‘मजा आ रहा है भैया’ – CSK से ₹14.20 करोड़ मिलने पर वीर के साथ जश्न में डूबे रिंकू और यूपी के खिलाड़ी
SM Trends: 17 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

