

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले राजस्थान राॅयल्स के कप्तान व अनुभवी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के ट्रेड की चर्चा काफी जोरों पर है। मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक संजू ने खुद राजस्थान राॅयल्स फ्रेंचाइजी से कहा है कि वह उनको टीम से रिलीज कर दे।
इस बीच, पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि राजस्थान राॅयल्स ने संजू सैमसन के ट्रेड को लेकर सीएसके से संपर्क किया है, और इसके बदले उन्होंने रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ या फिर शिवम दुबे में से किसी एक को देने के लिए कहा है।
क्या सीएसके देगी कुर्बानी?
गौरतलब है कि अभी तक आईपीएल के आगामी सीजन के लिए मिनी ऑक्शन की तारीख की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन इससे पहले खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। मिनी ऑक्शन से एक हफ्ते पहले तक ट्रेड विंडो खुली रहती है, जिसमें फ्रेंचाइजी आपसी सहमति या फिर कैश डील के जरिए खिलाड़ियों को ट्रेड करती हैं। इस बीच, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार चैंपियन राजस्थान राॅयल्स ने इसी डील के तहत, पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से संपर्क साधा है।
क्योंकि सीएसके संजू सैमसन को टीम में शामिल करने पर काफी दिलचस्पी दिखा रहा है। हालांकि, राजस्थान राॅयल्स ने सैमसन के ट्रेड के बदले सीएसके से ऋतुराज गायकवाड़, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा या शिवम दुबे में से किसी एक को देने को कहा है। हालांकि, अभी तक सीएसके ने आरआर की इस मांग को नहीं माना है। खैर, अब तो वक्त ही बताएगा कि संजू सैमसन किस टीम में ट्रेड होने वाले हैं।
संजू सैमसन के आईपीएल करियर पर एक नजर
30 वर्षीय संजू से आईपीएल करियर के बारे में बताएं, तो वह पूर्व में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए खेल चुके हैं। इसके अलावा सैमसन की कप्तानी में आरआर 2022 के आईपीएल फाइनल में भी जगह बनाने में कामयाब रही थी। सैमसन ने आईपीएल में खेले गए 176 मैचों में 30.75 की औसत व 139.05 के स्ट्राइक रेट से कुल 4704 रन बनाए हैं।
आखिर क्यों लिया IPL से संन्यास, आंद्रे रसेल ने खुद तोड़ी चुप्पी
IPL 2026 Auction: इन 5 ऑल-राउंडर्स पर बरसेगा जमकर पैसा, करोड़ों तक जा सकती है बोलियां
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’

