

राजस्थान रॉयल्स ने पिछले साल IPL 2025 की मेगा ऑक्शन में श्रीलंका के स्टार ऑल-राउंडर वानिंदु हसरंगा को 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। टीम को उनसे बहुत उम्मीदें थीं, खासकर उनकी लेग-स्पिन गेंदबाजी से। लेकिन सिर्फ एक सीजन खेलकर ही RR ने उन्हें रिलीज कर दिया है। इस फैसले ने फैन्स के बीच चर्चा शुरू कर दी है कि क्या RR ने गलती की है।
IPL 2025 में हसरंगा का प्रदर्शन कैसा रहा
हसरंगा ने पिछले सीजन में 11 मैच खेले और 11 विकेट लिए। उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक था, लेकिन टीम को उम्मीद थी कि वो मैच-विनर बनेंगे और लगातार विकेट निकालेंगे।
उनकी इकॉनमी रेट थोड़ी ज्यादा रही और बल्लेबाजी में भी सिर्फ 9 रन ही बना पाए। कुछ मैचों में उन्हें ऊपर भेजा गया ताकि तेज रन बनें, लेकिन वह उम्मीद पूरी नहीं कर पाए। इसी वजह से RR को लगा कि उनका ऑल-राउंड योगदान टीम के हिसाब से काफी कम रहा।
RR की रणनीति क्यों बदली?
RR पहले आर. आश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे दो अनुभवी भारतीय स्पिनर रखता था, लेकिन उन्होंने पिछले साल उन्हें रिलीज करके हसरंगा और तीक्षणा पर भरोसा किया था। लेकिन दोनों श्रीलंकाई स्पिनर्स सफल नहीं हो पाए।
अब RR 2026 की ऑक्शन में फिर से मजबूत स्पिनर लेना चाहता है। टीम के पास ₹16.05 करोड़ बचे हैं और उम्मीद है कि रवि बिश्नोई या राहुल चाहर जैसे भारतीय स्पिनरों पर बोली लगा सकता है। अगर उन्हें विदेशी विकल्प चाहिए होगा, तो वे तबरेज शम्सी जैसे अनुभवी स्पिनर को भी चुन सकते हैं।
क्या RR को हसरंगा को छोड़ने का पछतावा होगा?
यह आने वाले सीजन पर निर्भर करेगा। अगर हसरंगा किसी दूसरी टीम में अच्छा खेलते हैं और मैच जीताते हैं, तो RR का फैसला गलत साबित हो सकता है। लेकिन अभी के प्रदर्शन और टीम की आवश्यकता को देखते हुए, RR के लिए यह फैसला गलत नहीं लगता।
RR ने अपनी टीम की जरूरत और प्रदर्शन के आधार पर फैसला लिया है। वे अब ज्यादा प्रभावी और लगातार विकेट लेने वाले स्पिनर्स की तलाश में हैं। इसलिए कहा जा सकता है कि RR को शायद पछतावा न हो, लेकिन हसरंगा के पास वापसी का बड़ा मौका है और मिनी ऑक्शन में उन पर जोरदार बोली लग सकती है।
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान
विराट कोहली और रोहित शर्मा की वजह से बीसीसीआई ये पाॅलिसी बदलने पर हुई मजबूर, पढ़ें बड़ी खबर

