
MS Dhoni (image via X)
पूर्व भारतीय कप्तान व फिनिशिंग मास्टर कहे जाने वाले एमएस धोनी, आईपीएल के शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का अभिन्न हिस्सा रहे हैं। धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को पांच बार आईपीएल चैंपियन भी बनाया है। साथ ही इस दौरान बल्ले से कई मैचों का रुख भी अपनी टीम की ओर मोड़ा है।
हालांकि, आईपीएल के आगामी सीजन तक धोनी 45 साल के हो जाएंगे। इस लिहाज से सीएसके मैनेजमेंट धोनी को रिलीज कर कुछ नए विकेटकीपर खिलाड़ियों पर निवेश करता हुआ नजर आ सकता है। तो वहीं, इस खबर हम आपको ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर सीएसके मैनेजमेंट धोनी को रिलीज कर बोली लगा सकती है:
1. नारायण जगदीशन
नारायण जगदीशन आईपीएल 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में वापसी के प्रबल दावेदार हो सकते हैं। जगदीशन पहले भी इस फ्रैंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं। पिछले कुछ घरेलू सीजन में, वह शानदार फॉर्म में हैं और सभी फॉर्मेट में जमकर रन बना रहे हैं।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में, उन्होंने 50.13 की औसत से 3,760 रन बनाए हैं, जबकि 50 ओवर के मैचों में, उन्होंने नौ शतकों के साथ 2,728 रन बनाए हैं। सीएसके में वह विकेटकीपिंग के साथ-साथ एक मिडिल ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाजी की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
2. क्विंटन डीकाॅक
अगर सीएसके एमएस धोनी से आगामी सीजन के ऑक्शन से पहले रिलीज करती है, तो क्विंटन डीकॉक को इस लाइन-अप में फिट होने वाले विकल्प के रूप में देखा जा सकता है। 115 आईपीएल मैचों में, उन्होंने 30.63 की औसत और 134.02 के स्ट्राइक रेट से 3,309 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं।
साथ ही इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल इतिहास में 300 से ज़्यादा चौके और 130 छक्के लगाए हैं। डीकाॅक धोनी का सीएसके में एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।
3. ग्लेन फिलिप्स
न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी व फील्डिंग के लिए क्रिकेट जगत में मशहूर ग्लेन फिलिप्स पर भी सीएसके मैनेजेमेंट की नजर होगी। एक विकेटकीपर होने के साथ-साथ फिलिप्स मिडिल ऑर्डर में एक फिनिशर की भी भूमिका निभा सकते हैं।
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में, उन्होंने 83 मैचों में 140.59 के स्ट्राइक रेट से 1,929 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दस अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, आईपीएल में फिलिप्स को कम मौके मिले, जिसक वजह से 2021 में अपने डेब्यू के बाद से वह सिर्फ 8 आईपीएल मैच ही खेल पाए हैं, जिसमें उन्होंने कुल 65 रन बनाए।
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

