Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2026 ऑक्शन के बाद ये रही RCB की मजबूत प्लेइंग 11 

IPL 2026 ऑक्शन के बाद ये रही RCB की मजबूत प्लेइंग 11 

Royal Challengers Bengaluru (RCB) (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने आईपीएल 2026 के ऑक्शन में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों में निवेश किया। टीम द्वारा आईपीएल 2026 के ऑक्शन के बाद लग रहा है कि वह अपने खिताब की रक्षा बखूभी करने वाली है।

16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में हुए ऑक्शन में आरसीबी 16.40 करोड़ रुपए के पर्स के साथ उतरी। इस राशि में उसने 8 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा, जिसमें वेंकटेश अय्यर को 7 करोड़ रुपए में खरीदा, जो उनके लिए इस ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए। हालांकि, इसके बाद भी उनकी प्लेइंग 11 में जगह पक्की नहीं है। खैर, आइए जानते हैं आईपीएल 2026 के ऑक्शन के बाद आरसीबी की मजबूत प्लेइंग 11

टाॅप ऑर्डर: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल

पिछले दो आईपीएल सीजन में फिल साल्ट ने शीर्ष क्रम में आक्रामक बल्लेबाजी की है। उन्होंने 13 मैचों में 33.58 के औसत और 175.98 के स्ट्राइक रेट से 403 रन बनाए। इंग्लैंड के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज में सीजन में कम से कम 4-5 मैच अकेले दम पर जिताने की क्षमता है।

विराट कोहली का आईपीएल में एक ऐसा दौर भी आया जब उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता नहीं दिखी। हालांकि, अब वे अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आए हैं और पिछले तीन सीजन में से प्रत्येक में 600 से अधिक रन बनाए हैं। पिछले साल उनका औसत 54.75 था और स्ट्राइक रेट 144.71 था।

दूसरी ओर, वेंकटेश अय्यर को टीम में शामिल किए जाने के बावजूद, देवदत्त पडिक्कल तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाए रख सकते हैं। घरेलू क्रिकेट में पिछले 12 महीनों में उनका प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी क्षमता में भी सुधार किया है, जिससे वह पारी को संभालने और जरूरत पड़ने पर तेजी से रन बनाने में सक्षम हो गए हैं।

मिडिल ऑर्डर: रजत पाटीदार (कप्तान), टिम डेविड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर)

रजत पाटीदार आरसीबी को ट्राॅफी जिताने वाले पहले कप्तान हैं। उन्होंने न केवल टीम की बेहतरीन कप्तानी की है, बल्कि बल्ले से भी अहम योगदान दिया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की स्पिनरों और तेज गेंदबाजों दोनों के खिलाफ समान रूप से अच्छी पकड़ है, जिससे जब वे लय में होते हैं तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है।

तो वहीं, टिम डेविड आरसीबी के लिए एक तुरुप का पत्ता हैं, क्योंकि वे अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच जिता देते हैं। उन्होंने हाल ही में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अपने खेल में सुधार किया है, और जब वे लय में होते हैं, तो विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भी फीके लगने लगते हैं। पिछले सीजन में उनका औसत 62.33 और स्ट्राइक रेट 185.15 था।

साथ ही जितेश शर्मा भारतीय टी20 टीम में वापसी के बाद आत्मविश्वास से भरे होंगे। उन्होंने पिछले सीजन में आरसीबी के लिए निचले क्रम में कुछ बेहतरीन पारियां खेलीं। उनके पास हर तरह के शॉट हैं और वे बहुत कम समय में रन रेट बढ़ा सकते हैं।

ऑलराउंडर: रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या

रोमारियो शेफर्ड की पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेली गई अविश्वसनीय अर्धशतकीय पारी को कौन भूल सकता है? कैरेबियन ऑलराउंडर बल्ले से बेहद आक्रामक हैं और गेंद से भी कम से कम दो ओवर का योगदान दे सकते हैं।

सात ही क्रुणाल पांड्या पिछले कुछ सीजनों में ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन यादगार रहा। मध्य ओवरों में वे आरसीबी के लिए विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए और टूर्नामेंट के विभिन्न चरणों में बल्ले से उनका योगदान अमूल्य साबित हुआ। बड़ौदा के इस स्पिनर को आरसीबी के लिए 2025 सीजन के पहले और आखिरी मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिससे गेंद से उनकी क्षमता साबित की।

गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी में अब वो गति और सटीकता नहीं रही जो भारतीय टीम में रहते हुए हुआ करती थी। हालांकि, वो अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल करते हैं। हेजलवुड के साथ मिलकर ये दाएं हाथ का तेज गेंदबाज एक शानदार जोड़ी बनाता है। तो वहीं, यश दयाल ने पिछले सीजन 15 मैचों में 13 विकेट हासिल किए, जो उनकी उपयोगिता को सही साबित करता है।

आईपीएल 2026 के लिए आरसीबी ने संभावित प्लेइंग 11: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), टिम डेविड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा

আরো ताजा खबर

18 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. IPL 2026 Auction: ‘मिडिल ऑर्डर पर ध्यान नहीं दिया’ ऑक्शन के बाद गुजरात टाइटंस को लेकर पूर्व सेलेक्टर का बड़ा बयान अपने...

SM Trends: 18 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

SM Trends (Image Credit- Twitter X) जारी सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राॅफी 2025 का फाइनल मैच आज 18 दिसंबर को झारखंड और हरियाणा के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में...

IPL 2026 Auction: ‘मिडिल ऑर्डर पर ध्यान नहीं दिया’ ऑक्शन के बाद गुजरात टाइटंस को लेकर पूर्व सेलेक्टर का बड़ा बयान

Gujarat Titans (Image credit Twitter – X) आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन को लेकर गुजरात टाइटंस (GT) पर सवाल उठने लगे हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर व चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत...

NZ vs WI: तीसरे टेस्ट में काॅन्वे-लाथम की 323 रनों की साझेदारी ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के लिए बना डाला ये महारिकाॅर्ड

NZ vs WI 3rd test (Image Credit- Twitter X) न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच आज 18 दिसंबर को बे ओवल में शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कीवी...