
Shikhar Dhawan and Vaibhav Suryavanshi (Image Credit- Twitter X)
वैभव सूर्यवंशी इस समय भारतीय क्रिकेट के सबसे उभरते हुए सितारों में से एक हैं। आईपीएल 2025 में उन्होंने सबसे कम उम्र में शतक लगाने का इतिहास बनाया था। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने महज 14 साल की उम्र में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर सनसनी फैला दी थी।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड रुपए में खरीदा था। इस प्रकार वह इस लीग में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए, साथ ही उन्होंने अपना 14 वां जन्मदिन भी आईपीएल के दौरान ही मनाया।
शिखर धवन ने की तारीफ
इस बीच, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने वैभव सूर्यवंशी की सराहना की और हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से कहा, “वह कितने साल का है, 13-14? इस उम्र में IPL खेलना बहुत बड़ी बात है। जिस तरह वह दिग्गज गेंदबाजों का सामना कर रहा था और बड़े-बड़े शॉट्स लगा रहा था, वह वाकई काबिलेतारीफ है।”
“उसका आत्मविश्वास देखकर मजा आ गया। IPL का धन्यवाद कि, आज हमारे बच्चे पांच साल की उम्र से ही सपना देखने लगते हैं कि, वे किसी बड़ी टीम में खेलेंगे। वैभव ने उस सपने को साकार किया। यह उसके और उसके परिवार के लिए बहुत गर्व की बात है। 14 साल का बच्चा इतनी बड़ी लीग में खेलकर डोमिनेट कर रहा है, यह सोच से परे है।”
हालांकि, पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन ने वैभव को चेतावनी दी कि, वैभव ने बहुत कम उम्र में ही शोहरत और पैसा पा लिया है, उन्हें अब बढ़ती हुई उम्मीदों को संभालने की असली चुनौती का सामना करना होगा।
दूसरा साल होगा चुनौतीपूर्ण
धवन ने आगे कहा, “मेरे हिसाब से दूसरा साल उसके लिए थोड़ा मुश्किल होने वाला है। गेंदबाज अब उसकी ताकतों को समझ गए हैं और उसके खिलाफ बेहतर प्लान बनाएंगे। उसे उन चुनौतियों का सामना करना होगा और उससे सीखकर आगे बढ़ना होगा।”
धवन ने साथ ही मानसिक स्वास्थ्य को जरूरी बताते हुए कहा, “आगे चलकर यह बहुत जरूरी होगा कि वह अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखता है। क्योंकि अब उम्मीदें बढ़ेंगी, खुद से भी और दूसरों से भी। उसे यह सब कैसे मैनेज करना है, यह देखना दिलचस्प होगा।”
हालांकि, धवन ने इस बात पर विश्वास जताया कि, वैभव सूर्यवंशी सही हाथों में हैं, राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर के मार्गदर्शन में वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट को बेहतर तरीके से समझेंगे और जीवन में अच्छा प्रदर्शन करें।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

