Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: RCB vs SRH, मैच-65 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

IPL 2025: RCB vs SRH, मैच-65 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

IPL 2025 (Image Credit- Twitter/X)

आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 22 मई को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की बात की जाए, तो उन्होंने इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद इस दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है।

अभी तक इस सीजन में आरसीबी ने 12 मैच में 8 में जीत दर्ज की है, और 17 अंक के साथ वह अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 मैच में सिर्फ 4 में जीत दर्ज की है और 9 अंक के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है। आगामी मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच शानदार टक्कर देखने को मिल सकती है।

1- अभिषेक शर्मा बनाम यश दयाल

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने इस सीजन में भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और विरोधी टीम के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाला है। वह एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से जबरदस्त बल्लेबाजी की है।

आगामी मैच में अभिषेक शर्मा का सामना यश दयाल से जरूर होगा। यश दयाल के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने आईपीएल में 19 गेंद में 13 के औसत और 136 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 26 रन बनाए हैं। यश दयाल ने उन्हें दो बार आउट भी किया है।

2- विराट कोहली बनाम पैट कमिंस

आरसीबी के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने इस सीजन में भी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए फैंस का दिल जीत लिया है और आगे भी वह अपने इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। पैट कमिंस की कप्तानी इस सीजन में निराशाजनक रही है और यही वजह है कि टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई।

इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच आगामी मैच में रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी। विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान के खिलाफ 24 गेंद पर 36 रन बनाए हैं और एक बार भी वह आउट नहीं हुए हैं।

3- हेनरिक क्लासेन बनाम क्रुणाल पांड्या

हेनरिक क्लासेन ने इस सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन किया है। वह लगातार आक्रामक बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे हैं। हालांकि, आगामी मैच में वह विस्फोटक बल्लेबाजी करने को जरूर देखेंगे।

हेनरिक क्लासेन का सामना आगामी मैच में क्रुणाल पांड्या से जरूर होगा। धुआंधार बल्लेबाज ने आरसीबी के खिलाड़ी के खिलाफ आईपीएल में 6 गेंद पर 50 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ तीन ही रन बनाए हैं।

আরো ताजा खबर

SM Trends: 11 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

Joe Root (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में आज 11 जुलाई को दूसरे दिन का खेल जारी है। लाॅर्ड्स में...

ENG vs IND: ‘बैजबाॅल कहा हैं सर’ लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर 

ENG vs IND (Image Credit- Twitter X) पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने हाल में ही बैजबाॅल को लेकर इंग्लैंड टीम से तीखे सवाल पूछे हैं।...

पांच गेंदों में पांच विकेट: यह खास उपलब्धि हासिल करने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने Curtis Campher

Curtis Campher (image credit – Getty images) आयरलैंड के तेज गेंदबाज कर्टिस कैम्फर ने इंटर-प्रोविंसियल टी20 ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स...

लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड द्वारा स्लो खेलने पर गिल ने इंग्लिश खिलाड़ियों को चिढ़ाया, कहा- ‘बोरिंग टेस्ट क्रिकेट में आपका स्वागत है’  

ENG vs IND (Image Credit- Twitter X) इंग्लैंड और भारत के बीच लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 10 जुलाई से जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा...