Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025, PBKS vs DC: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर

PBKS vs DC (Photo Source: Getty Images)
PBKS vs DC (Photo Source: Getty Images)

आईपीएल 2025 के 66वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से शनिवार 24 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी है और इस मैच को जीतकर शीर्ष दो में जगह बनाने को देखेगी। उनका पिछला मैच इसी मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा, जहां पंजाब ने शानदार जीत दर्ज की।

दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उनके प्लेऑफ का रास्ता लगभग बंद हो गया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रयान रिकेल्टन और विल जैक्स ने अच्छी शुरुआत की और इसका फायदा सूर्यकुमार यादव ने उठाया। उन्होंने तिलक वर्मा और फिर नमन धीर के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की। मुंबई ने आखिरी दो ओवरों में 48 रन बनाए, जिसके चलते MI ने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।

हालांकि, लक्ष्य का पीछा करने के दौरान दिल्ली कैपिटल्स 121 रन पर ढेर हो गई। मिचेल सेंटनर और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट लेकर डीसी के मध्यक्रम को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया और एमआई को प्लेऑफ में पहुंचा दिया।

सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर के आईपीएल आंकड़े और रिकॉर्ड

मैच खेले गए  62
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत 23
चेज करते हुए जीत 39
नो रिजल्ट 00
मैच टाई 00
पहली पारी का औसत स्कोर 167
हाईएस्ट टीम टोटल 219
सफलतापूर्वक हाईएस्ट चेज टोटल 215

खिलाड़ियों का आमना-सामना

श्रेयस अय्यर बनाम कुलदीप यादव

आईपीएल में अब तक श्रेयस अय्यर ने कुलदीप यादव के खिलाफ 42 गेंदों में 152.38 के स्ट्राइक रेट और 32 की औसत से 64 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं।

केएल राहुल बनाम युजवेंद्र चहल

आईपीएल में अब तक केएल राहुल ने युजी चहल के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। इस सीजन इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। टूर्नामेंट में राहुल ने चहल के खिलाफ 83 गेंदों पर 150.60 के स्ट्राइक रेट से 125 रन बनाए हैं, जिसमें से सिर्फ एक बार आउट हुए हैं।

আরো ताजा खबर

IPL 2026: मिनी ऑक्शन से पहले CSK में हलचल, बद्रीनाथ ने कहा अश्विन को रिलीज कर देना चाहिए

Ashwin and Badrinath (Image Credit Twitter X)आईपीएल 2026 से पहले ट्रेड और ऑक्शन की हलचल, मिनी ऑक्शन की तारीख अभी तक तय नहीं हुई है, मगर खिलाड़ियों के संभावित ट्रेड...

IPL 2026: तो इस वजह से राजस्थान राॅयल्स से रिलीज होना चाहते हैं संजू सैमसन, पूर्व भारतीय ने बताई बड़ी वजह 

IPL 2026: Sanju Samson to stay with RR (image via X)आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए लिए इन दिनों चर्चा काफी जोरों पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मिनी...

बाबर आजम को पीछे छोड़ आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 2 पहुंचे हिटमैन रोहित शर्मा

Rohit Sharma (Image Credit Twitter X)भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 38 वर्षीय रोहित ने 13 अगस्त को जारी ताजा अपडेट में...

13 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Team India (Image Credit- Twitter X)1. हर फॉर्मेट में अलग कप्तान बनाना गलती है: आकाश चोपड़ा पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है की टीम इंडिया को हर प्रारूप...