
आईपीएल 2025 में केएल राहुल लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के साथ बने रहेंगे या नहीं ये यह एक बड़ा सवाल फैंस के मन में है। पिछले सीजन LSG के मालिक संजीय गोयनका के साथ हुई बहस के बाद सभी का मानना है कि, वो इस सीजन में लखनऊ के साथ नहीं रहना चाहेंगे। ऐसे में कई रिपोर्ट्स सामने आ रही है।
पिछले दिनों एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि एलएसजी केएल राहुल को रिलीज कर निकोलस पूरन को नया कप्तान बनाने की तैयारी में है, वहीं एक रिपोर्ट यह भी थी कि केएल राहुल की आरसीबी में वापसी हो सकती है। वहीं अब रिपोर्ट यह आ रही है कि केएल राहुल अभी तक खुद फैसला नहीं कर पाए हैं कि वह लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ बने रहना चाहते हैं या नहीं।
KL Rahul को लेकर सामने आई थी कई रिपोर्ट
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, केएल राहुल ने हाल ही में एलएसजी के मालिकों के साथ बैठक की, जहां राहुल अभी भी इस बात पर फैसला नहीं कर पाए थे कि अगर फ्रैंचाइजी उन्हें रिटेन करना चाहती है तो वह इसे स्वीकार करेंगे या नहीं। रिटेंशन लिस्ट घोषित होने में एक सप्ताह से भी कम समय बचा है, रिपोर्ट में बताया गया है कि अंतिम निर्णय अभी लिया जाना बाकी है।
वहीं इससे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि लैंगर और जहीर द्वारा किए गए एनालिसिस से यह निष्कर्ष निकला है कि राहुल के क्रीज पर अधिक समय तक टिके रहने से एलएसजी की जीत की संभावना कम हुई है। उस रिपोर्ट में कहा गया था कि, परिणामस्वरूप, राहुल को एलएसजी द्वारा रिटेन नहीं किया जाएगा।
आपको बता दें, सभी टीमों को अपने-अपने रिटेन किए खिलाड़ियों की लिस्ट 31 अक्टूबर से पहले बीसीसीआई को सौंपनी है। टीमों के पास अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका होगा, जिसमें 5 कैप्ड के साथ 1 अनकैप्ड खिलाड़ी को वो चुन सकते हैं। सभी फैंस इस वक्त आईपीएल रिटेंशन की लिस्ट का
IPL 2026: आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलना चाहते हैं निखिल चौधरी, देखें वायरल वीडियो
IPL 2026 Auction: 3 कारण जिसकी वजह से आरसीबी को हर हाल में एनरिक नाॅर्खिया को खरीदना चाहिए
पलाश मुच्छल से शादी टूटने के बाद पहली बार पब्लिक में दिखीं स्मृति मंधाना, देखें वायरल वीडियो
10 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

