
IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन का डेट अब धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है। यह मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब में होने की उम्मीद है, लेकिन अभी तक बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि बोर्ड फिलहाल अपने विकल्प तलाश रहा है और जल्द ही ऑक्शन के कार्यक्रम की घोषणा होने की उम्मीद है। इस बीच फैंस के मन में एक सवाल उठता हुआ दिखाई दे रहा है कि आखिर मेगा ऑक्शन किस देश और शहर में होगा और इसकी तारीख क्या होगी? तो आइए हम आपको बताते हैं कि मेगा ऑक्शन का आयोजन कब और किस देश में हो सकता है।
इस शहर में हो सकता है IPL 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन इस बार सऊदी अरब में हो सकता है। सऊदी अरब के दो शहरों के नाम इसके लिए सामने निकलकर आ रहे हैं। जिसमें रियाद और जेद्दा शामिल है। हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने इस पर मुहर नहीं लगाई है। वहीं दूसरी तरफ आईपीएल फ्रेंचाइजिया चाहती थी कि मेगा ऑक्शन भारत में ही हो। दूसरी तरफ बीसीसीआई ने पहले ही सऊदी अरब में अधिकारियों को भेज दिया।
लंबे समय से ये रिपोर्ट सामने निकलकर आ रही है कि इस साल नवंबर के आखिर में ये ऑक्शन का आयोजन हो सकता है। मेगा ऑक्शन की तारीख 25 से 26 नवंबर के बीच हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज भी इस दौरान शुरू होगी। जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला 22 से 26 नवंबर तक खेला जाएगा। ऐसे में नीलामी की तारीख और भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच की तारीख आपस में टकरा सकती है।
अगर इस तारीख को ऑक्शन का आयोजन होता है तो इससे ब्रॉडकास्टर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज और IPL 2025 मेगा ऑक्शन के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स एक ही कंपनी के पास हैं। ऐसे में ऑक्शन और टेस्ट मैच की टक्कर से ब्रॉडकास्टर को भारी नुकसान होसकता है। यदि 25-26 नवंबर की तारीखों पर मुहर लगाई जाती है तो ऑक्शन शाम में शुरू हो सकता है।
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप
SM Trends: 29 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी

