Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: मेगा ऑक्शन के 5 बाजीगर, पहले राउंड में अनसोल्ड रहने के बाद, एक्सीलेरेटेड राउंड में मारी बाजी

IPL 2025 Mega Auction (Photo Source: X)

IPL 2025 Mega Auction दो दिन तक सऊदी अरब के जेद्दाह में चला। 24 और 25 नवंबर को खिलाड़़ियों की मंडी लगी और करीब 200 खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई। आईपीएल की 10 टीमों ने जमकर खरीदारी की। हालांकि, अभी भी कई टीमें ऐसी हैं, जिनके पास मैक्सिमम खिलाड़ी नहीं हैं। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद सिर्फ तीन ही टीमें ऐसी हैं, जिनके पास 25-25 खिलाड़ियों का स्क्वॉड है।

हालांकि, सभी 10 टीमों के पास 18 या इससे ज्यादा खिलाड़ी हैं। हर एक टीम का स्क्वॉड कम से कम 18 खिलाड़ियों का होना चाहिए। इस ऑक्शन में कुछ प्लेयर्स ऐसे भी थे जो आखिरी राउंड में बिके। इन प्लेयर्स को पहले राउंड में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा, लेकिन बाद में एक्सलरेटेड राउंड में टीमों ने इन प्लेयर्स को खरीद कर अपना स्क्वॉड पूरा किया।

5) अर्जुन तेंदुलकर

क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस (एमआई) ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर लिया। उनपर शुरुआती राउंड में किसी टीम ने बोली नहीं लगाई। अर्जुन का नाम जब एक्सीलेरेटेड बिडिंग में आया तो मुंबई ने खरीदने का फैसला किया। वह पहले भी मुंबई की टीम का हिस्सा थे।

4) अजिंक्य रहाणे

अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे पर शुरुआत में किसी ने दांव नहीं लगाया। उन्हें बाद में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 1.5 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज किया था। उन्होंने 2023 सीजन में चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।

3) लुंगी एनगिडी

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को लेकर भी कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखी। उन्हें एक्सीलेरेटेड बिडिंग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 1 करोड़ रुपेय में लिया। यह एनगिडी का बेस प्राइस था। उन्होंने आखिरी आईपीएल मैच 2021 में चेन्नई की ओर से खेला था।

2) देवदत्त पडिक्कल

भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भी पहले राउंड में अनसोल्ड रह गए थे। उन्हें आरसीबी ने अंतिम राउंड में दो करोड़ के बेस प्राइस पर लिया। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज किया। पडिक्कल ने 2021 में आरसीबी की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था। पिछले कुछ आईपीएल सीजन में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था।

1) ग्लेन फिलिप्स

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स भी पहली बार में अनसोल्ड रहने के बाद एक्सीलेरेटेड राउंड में बिके। उन्हें गुजरात टाइटंस ने एक्सीलेरेटेड बिडिंग में 2 करोड़ रुपये में खरीदा। यह उनका बेस प्राइस थे। फिलिप्स ने 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आखिरी आईपीएल मैच खेला था।

আরো ताजा खबर

IPL 2026 Auction: 3 कारण जिसकी वजह से आरसीबी को हर हाल में एनरिक नाॅर्खिया को खरीदना चाहिए 

Anrich Nortje (Image Credit- Twitter X) पिछले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के बाद, हाल में ही साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नाॅर्खिया की इंटरनेशनल क्रिकेट में...

पलाश मुच्छल से शादी टूटने के बाद पहली बार पब्लिक में दिखीं स्मृति मंधाना, देखें वायरल वीडियो

Smriti Mandhana (image via X) भारत की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ अपनी शादी कैंसिल होने की पुष्टि के बाद पहली बार सबके सामने आईं।...

10 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. IND vs SA 2025: ‘ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं है’ – हार्दिक पांड्या से प्रभावित हुए भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज पूर्व भारतीय क्रिकेटर...

ICC ODI Rankings: दूसरे नंबर पर पहुंचे विराट कोहली, रोहित शर्मा टॉप पर बरकरार

ICC ODI Rankings (image via getty) विराट कोहली लेटेस्ट आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ गए हैं, और टीम के साथी रोहित शर्मा से टॉप पर वापस...