Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025 प्लेऑफ में नहीं खेलेंगे साउथ अफ्रीकी प्लेयर्स, CSA ने BCCI को दिया ऐसा जवाब

IPL 2025 प्लेऑफ में नहीं खेलेंगे साउथ अफ्रीकी प्लेयर्स CSA ने BCCI को दिया ऐसा जवाब

Kagiso Rabada & Aiden Markaram (Photo Source: X)

भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव के चलते आईपीएल के 18वें सीजन को बीच में रोक दिया गया था। सीजफायर की घोषणा के बाद दोनों देशों के बीच स्थिति अभी सामान्य है, जिसके चलते आईपीएल 17 मई से दोबारा शुरू होने वाला है। लीग स्टेज राउंड मुकाबले 27 मई तक खेले जाएंगे। इसके बाद 29 और 30 मई को क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर होगा और फिर 1 जून को क्वालिफायर-2 और फाइनल 3 जून को होगा।

पहले शेड्यूल के अनुसार फाइनल 25 मई को होने वाला था, लेकिन शेड्यूल में बदलाव के चलते काफी टीमों को परेशानियां झेलनी पड़ेगी। क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 11-15 जून तक खेला जाएगा। नेशनल ड्यूटी के कारण ऑस्ट्रेलियाई और साउथ अफ्रीकी प्लेयर्स का आईपीएल फाइनल तक खेल पाना मुश्किल है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के ऊपर छोड़ दिया है कि अगर वो पूरा आईपीएल खेलना चाहते हैं तो खेल सकते हैं। लेकिन साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को 26 मई तक स्वदेश वापस लौटने का फरमान दिया है।

हम अपने खिलाड़ियों को 26 तारीख को वापस चाहते हैं- शुकरी कॉनराड

रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका से संपर्क किया कि वो अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में बने रहने की अनुमति दे, लेकिन CSA ने फाइनल को तरजीह देते हुए बीसीसीआई के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया। साउथ अफ्रीका के हेड कोच शुकरी कॉनराड ने कहा कि CSA के सीईओ आईपीएल अधिकारियों से बात कर रहे हैं, लेकिन वो अपना फैसला नहीं बदलने वाले हैं।

क्रिकबज की रिपोर्ट की मुताबिक शुकरी कॉनराड ने बताया,

“आईपीएल और बीसीसीआई के साथ शुरुआती समझौता यह था कि फाइनल 25 मई को होगा, हमारे खिलाड़ी 26 तारीख को वापस आएंगे ताकि 30 तारीख को हमारे रवाना होने से पहले उन्हें पर्याप्त समय मिल जाए। हमारे दृष्टिकोण से कुछ भी नहीं बदला है। यह बातचीत मुझसे ज्यादा बोर्ड अधिकारियों के बीच चल रही है, यानी डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट (हनोक एनक्वे) और फोलेत्सी मोसेक (CSA CEO), इसलिए वे इससे निपट रहे हैं। लेकिन जैसा कि अभी है, मुझे नहीं लगता कि हम इस पर पीछे हटने वाले हैं। हम अपने खिलाड़ियों को 26 तारीख को वापस चाहते हैं, और उम्मीद है कि यह सफल होगा।”

आईपीएल 2025 में खेल रहे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी जिन्हें WTC फाइनल स्क्वॉड में मिली है जगह

कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटन्स), मार्को जेनसन (पंजाब किंग्स), एडेन मार्करम (लखनऊ सुपर जायंट्स), कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), रयान रिकेल्टन (मुंबई इंडियंस), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) और ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स)

আরো ताजा खबर

26 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

evening news headlines (image via Getty)1. एशिया कप 2025: ओमान टीम का ऐलान, जतिंदर सिंह करेंगे 17 सदस्यीय टीम की अगुवाई ओमान ने आगामी एशिया कप 2025 के लिए अपनी...

चेतेश्वर पुजारा के 5 अनोखे रिकॉर्ड, किसी भी टेस्ट बल्लेबाज के लिए बन सकते हैं प्रेरणा

Cheteshwar Pujara (Image Credit Twitter X) भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रविवार 24 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। उन्होंने भारत के लिए कुल...

‘DRS में हैं कुछ कमियां’ – तेंदुलकर ने ICC से की अंपायर्स कॉल को खत्म करने की मांग

Sachin Tendulkar (Image Credit Twitter X) क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) पर अपने विचार साझा किए। तेंदुलकर क्रिकेट...

‘विराट कोहली ने सिखाया विरोधियों को दोस्त नहीं, दुश्मन समझो’ – मोहम्मद सिराज

Mohammed Siraj and Virat Kohli (image via getty) भारत के इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली तो नहीं थे, लेकिन मोहम्मद सिराज ने उनकी कमी बिल्कुल महसूस नहीं होने दी। भारतीय...