
Ashish Nehra (Photo Source: Getty Images)
गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहले ही सीजन 2022 में ट्रॉफी जीती थी, वहीं फिर अगले सीजन टीम रनर-अप बनी थी। लेकिन पहले दो सीजन की भांति आईपीएल 2024 में फ्रेंचाइजी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टीम ने 14 में से 5 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर जगह बनाई थी।
इस वक्त बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है कि फ्रेंचाइजी के मालिक सीवीसी कैपिटल्स आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव कर सकते हैं, ऐसे में आशीष नेहरा को हेड कोच के पद से हटाया जा सकता है।
आशीष नेहरा को हेड कोच के पद पर नहीं चाहती है फ्रेंचाइजी
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात टाइटंस मैनेजमेंट आगामी आईपीएल सीजन के लिए कोचिंग स्टाफ को बदलने पर विचार कर रहा है। इस स्टाफ में विक्रम सोलंकी (डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट), आशीष नेहरा (हेड कोच) और टीम के पहले तीन सीजन के दौरान मेंटोर और बैटिंग कोच के रूप में गैरी कर्स्टन शामिल है।
बता दें, गैरी कर्स्टन पाकिस्तान के व्हाइट-बॉल कोच है, ऐसे में वह गुजरात टाइटंस के मेंटोर के पद पर नहीं बने रह सकते हैं। विक्रम सोलंकी डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के पद पर बने रह सकते हैं, वहीं आशीष नेहरा को लेकर फ्रेंचाइजी चौंकाने वाला फैसला ले सकती है।
गुजरात टाइटंस के मैनेजमेंट में भी होगा बड़ा बदलाव
आपको बता दें, लंबे समय से यह खबरें चल रही है कि गुजरात टाइटंस के मैनेजमेंट में बदलाव देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार टीम का मालिकाना हक सीवीसी से टोरेंट फार्मा या फिर अदानी ग्रुप में से किसी एक के पास जा सकता है। हालांकि आधिकारिक जानकारी के लिए फरवरी तक का इंतजार करना पड़ेगा। यह फ्रेंचाइजी शेयरों के लिए अनिवार्य तीन साल की लॉक-इन अवधि के कारण है, जिसका मतलब है कि सीवीसी आईपीएल 2025 ऑक्शन तक टीम से जुड़ा रह सकता है। आईपीएल 2025 ऑक्शन के दिसंबर में होने की उम्मीद है।
यह भी चेक करे:- SA20 2025: दिनेश कार्तिक और जो रूट के बाद Paarl Royals ने इन दो धाकड़ खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

