Skip to main content

ताजा खबर

‍IPL 2025: अंबाती रायडू के मजाकिया बयान पर नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया मुंहतोड़ जवाब

‍IPL 2025 अंबाती रायडू के मजाकिया बयान पर नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Ambati Rayudu And Navjot Singh Siddhu (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के दौरान हो रही हिंदी कमेंट्री से एक और ड्रामा निकलकर सामने आया है। पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने अंबाती रायडू पर पलटवार करते हुए कहा है कि गिरगिट अगर किसी के अराध्यदेव यानी ईष्ट देवता हैं तो वो तुम ही हो। सिद्धू ने ऐसा अंबाती रायडू की बातों का जवाब देते हुए कहा। दरअसल, पहले अंबाती रायडू ने सिद्धू को कहा था कि वो अपनी पसंदीदा टीम ऐसे बदलते हैं, जैसे गिरगिट रंग।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें अंबाती रायडू को यह बोलते हुए सुना जा सकता है कि,’पाजी जैसे गिरगिट रंग बदलता है वैसे आप टीम बदलते हो।’ इस बयान पर नवजोत सिंह सिद्धू ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि,’इस संसार में गिरगिट की तरह कोई है तो तुम हो और तुम्हारा अराध्यदेव है।’

यह रही वीडियो:

इन दोनों के बीच यह बातचीत पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच के दौरान हुई थी। जब भी अंबाती रायडू आईपीएल मैच में कमेंट्री करते हैं उन्हें हमेशा ही महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ करते हुए सुना जाता है। खुद अंबाती रायडू इस चीज को बोलते हैं कि वह महेंद्र सिंह धोनी के बहुत बड़े फैन हैं।

इस मैच की बात की जाए तो पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पांच विकेट खोकर 201 रन बनाए थे। टीम की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या‌ ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंद पर 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से 103 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान युवा बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। प्रियांश आर्या के अलावा शशांक सिंह ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 52* रन का योगदान दिया जबकि मार्को जानसेन ने 34* रन का योगदान दिया। हालांकि इन तीन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज पंजाब किंग्स की ओर से इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया।

चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में शुरुआत तो मिली लेकिन वह पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर पाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 69* रन की बहुमूल्य पारी खेली। हालांकि वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शिवम दुबे ने भी 42 रन का योगदान दिया जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 27 रन बनाए।

আরো ताजा खबर

‘वो अच्छा गाता हैं, नाचता है और मिमिक्री करता है’ – विराट कोहली पर एमएस धोनी

Virat Kohli and MS Dhoni (image via getty images)टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज और कप्तान एमएस धोनी ने हाल ही में चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिग्गज बल्लेबाज...

ENG vs IND 2025: भारतीय टीम में जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए अब गौतम गंभीर जिम्मेदार होंगे – दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik analyses Gautam Gambhir’s coaching traits (image via X)पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सुझाव दिया है कि मुख्य कोच गौतम गंभीर को और समय दिया जाना चाहिए। रॉयल...

WI vs PAK: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषित, रोमारियो शेफर्ड की वापसी, अल्जारी जोसेफ को आराम

West Indies ODI squad for Pakistan series announced (image via X)क्रिकेट वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की 15 सदस्यीय एकदिवसीय...

7 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

morning news headlines (image via X) 1. ZIM vs NZ: टॉम लैथम दूसरे जिम्बाब्वे टेस्ट से बाहर, सैंटनर कप्तान बने रहेंगे न्यूजीलैंड के नियमित टेस्ट कप्तान टॉम लैथम बुलावायो में...