
Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter X)
Jasprit Bumrah IPL Stats: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आईपीएल में तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर है। साल 2013 में जब मुंबई इंडियंस के कोच जाॅन राइट थे, तो उस सीजन बुमराह ने एमआई के लिए खेलना शुरू किया।
हालांकि, इसके बाद खिलाड़ी ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और मुंबई इंडियंस को पांच आईपीएल टाइटल जिताने में अहम योगदान दिया। इसके अलावा खेल के तीनों प्रारूपों में नंबर 1 रैंकिंग हासिल करने वाले बुमराह पहले गेंदबाज हैं। उन्होंने हाल ही में टी20 विश्व कप 2024 में अपनी शानदार गेंदबाजी की वजह से प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवाॅर्ड जीता था। बुमराह के इस प्रदर्शन की वजह से भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया।
तो वहीं पिछले महीने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की घोषणा की थी। बुमराह मुंबई की रिेटेंशन की पहली पसंद थे, और उन्हें फ्रेंचाइजी ने 18 करोड़ रुपए में रिटेन किया।
उन्हें टीम में कप्तान हार्दिक पांड्या और भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव से ज्यादा पैसे में रिटेन किया गया, इन दोनों को रिटेन करने के लिए मुंबई ने क्रमश: 16.35 करोड़ दिए थे। तो वहीं यह राशि पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के 16.30 करोड़ के रिटेन प्राइस से भी ज्यादा है। बुमराह को 18 करोड़ रुपए में रिटेन करना, मुंबई के ड्रेसिंग रूप में उनकी वैल्यू को दर्शाता है।
खैर, जब जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए खेलने उतरेंगे, तो उन्हें हर गेंद फेंकने के लिए 5.36 लाख रुपए मिलने वाले हैं। बता दें कि बुमराह ने खबर लिखे जाने तक कुल 133 आईपीएल मैच खेले हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 22.52 की औसत और 7.30 की इकाॅनमी से कुल 165 विकेट अपने नाम किए हैं।
बुमराह को हर गेंद फेंकने पर 5.36 लाख रुपए मिलने का पूरा गणित
Particulars
Value
A
कुल मैच
14 मैच
B
प्रति मैच फेंके गए ओवर
4 ओवर
C
प्रति ओवर गेंद
6 गेंद
D
कुल गेंद फेंकेंगे
14 x 4 x 6 (A x B x C) = 336 गेंद
E
कुल पेमेंट
INR 18 Crore
F
हर गेंद फेंकने पर कमाई
18 Crore ÷ 336 (भाग) = INR 5.36 लाख
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

