
Urvil Patel (Image Credit- Twitter X)
Syed Mushtaq Ali Trophy: गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल (Urvil Patel) टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 27 नवंबर बुधवार को इंदौर के एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड में त्रिपुरा के खिलाफ, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में महज 28 गेंदों में शतक लगा दिया है।
अपनी इस तूफानी पारी के दौरान खिलाड़ी ने 35 गेंदों में 7 चौकों और 12 छक्कों की मदद से नाबाद 113* रन बनाए। उर्विल की इस शानदार पारी की बदौलत गुजरात ने त्रिपुरा से मिला 156 रनों का टारगेट 58 गेंद शेष रहते हुए आसानी से हासिल कर लिया।
इसके साथ ही वह टी20 क्रिकेट में दुनिया में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं। इससे पहले एस्टोनिया के साहिल चौहान ने इस साल की शुरुआत में हैप्पी वैली ग्राउंड में साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों में शतक बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था।
साथ ही बता दें कि इससे पहले उर्विल ने नवंबर 2023 में लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा दूसरा सबसे तेज शतक भी बनाया। उर्विल ने चंडीगढ़ में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ गुजरात के लिए सिर्फ 41 गेंदों में अपना 100 पूरा किया।
यह 2010 में महाराष्ट्र के खिलाफ बड़ौदा के लिए यूसुफ पठान के 40 गेंदों में बनाए गए शतक से सिर्फ एक गेंद धीमा था, नहीं तो ये खिलाड़ी लिस्ट ए में भी सबसे तेज शतक लगाने का रिकाॅर्ड भी अपने नाम कर लेता।
Urvil Patel के क्रिकेट करियर पर एक नजर
दूसरी ओर, 26 वर्षीय खिलाड़ी के क्रिकेट करियर के बारे में आपको बताएं, तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक 6 फर्स्ट क्लास, 14 लिस्ट ए और 44 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास 14.36 की औसत से 158, लिस्ट ए में 41.50 की औसत से 415 और टी20 में 23.52 की औसत से कुल 988 रन बनाए हैं।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

