Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: RCB vs KKR: मैच 10 के लिए संभावित प्लेइंग XI, RCB दे सकती है इस विदेशी तेज गेंदबाज को मौका

IPL 2024 RCB vs KKR मैच 10 के लिए संभावित प्लेइंग XI RCB दे सकती है इस विदेशी तेज गेंदबाज को मौका

RCB & KKR (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2024 का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें जोर-शोर से तैयारी कर रही है। दोनों टीमों के पिछले प्रदर्शन की बात करें तो RCB ने अपने आखिरी मैच में पंजाब किंग्स को हराया था। वहीं कोलकाता ने इस सीजन अब तक एक ही मुकाबले खेले हैं जहां उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को मात दी थी।

चूंकि RCB और KKR अपना पिछला मुकाबला जीतकर इस मैच में खेलने आ रही है तो, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI क्या होगी? RCB की बात करें तो सीजन ओपनर मैच में CSK से हारने के बाद उन्होंने अगले मैच में शानदार वापसी की और रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया।

उस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे। उस मैच में मोहम्मद सिराज और यश दयाल ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। उनके अलावा अन्य सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए थे। अल्जारी जोसेफ जिन्हें पिछले दोनों मैचों में मौका मिला, वो अब एक पूरी तरह से बेअसर दिखे हैं। ऐसे में KKR के खिलाफ मैच में जोसेफ की जगह रीस टॉपली को मौका मिल सकता है।

वहीं RCB की बल्लेबाजी की बात करें तो वहां विराट ने शानदार 77 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। लेकिन उनके अलावा फाफ डु प्लेसिस, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल कुछ खास नहीं कर पाए। ऐसे में आने वाले मैचों में इन बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा।

वहीं अगर KKR की बात करें तो उन्होंने अब तक सिर्फ एक ही मुकाबला खेला है, वहां फिल साल्ट, रिंकू सिंह और आंद्रे रसल को छोड़कर उनके सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो सुनील नरेन और हर्षित राणा को छोड़कर अन्य सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए थे। उस मैच में आंद्रे रसल ने बल्ले और गेंद दोनों से काफी अहम भूमिका निभाई थी।

IPL 2024: RCB vs KKR: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

कोलकाता नाईट राइडर्स प्लेइंग XI: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

कोलकाता नाईट राइडर्स इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश शर्मा, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अंगकृश रघुवंशी और रहमानुल्लाह गुरबाज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), रीस टॉपली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, विजयकुमार वैशाक, स्वप्निल सिंह

আরো ताजा खबर

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: PBKS vs RCB, मैच-58 के बाद कौन है ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में आगे

Virat Kohli & Harshal Patel (Photo Source: IPL/BCCI) IPL 2024 का 58वां मुकाबला आज धर्मशाला के HPCA क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया।...

IPL 2024: राइली रूसो का ताबड़तोड़ अर्धशतक भी काम ना आया, RCB ने धर्मशाला में मैच जीत कर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदें कायम रखी

RCB (Pic Source-X)आज यानी 9 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शानदार मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब...

IPL 2024 Latest Points Table: PBKS vs RCB, मैच-58 का Results, और पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

PBKS vs RCB (Photo Source: IPL/BCCI) IPL 2024 Points Table: IPL के जारी सीजन में आज (9 मई) पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला धर्मशाला के HPCA स्टेडियम...

IPL 2024: विराट कोहली ने बेहतरीन फील्डिंग कर शशांक सिंह को किया रनआउट और मैच का रुख पूरी तरह से RCB की ओर मोड़ दिया

Virat Kohli (Pic Source-X) आज यानी 9 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शानदार मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम...