Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: PBKS vs CSK जानें मैच 53 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

IPL 2024 PBKS vs CSK जानें मैच 53 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

CSK vs PBKS (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2024 का 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच पंजाब के होम ग्राउंड HPCA क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा। इस सीजन दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो चेन्नई ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें पांच में जीत और पांच में हार मिली है। वहीं पंजाब ने भी अब तक 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें सिर्फ में 4 जीत मिली है। अब देखना ये होगा कि दोनों टीमें जब इस मैच में आमने-सामने होंगी तो वो किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

CSK के प्रदर्शन की जारी सीजन में बात करें तो टीम ने अभी तक कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 5 में जीत हासिल की है, तो 5 में उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा है। टीम इस वक्त पाॅइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर मौजूद है। हालांकि इस मुकाबले में चेन्नई की टीम बदलाव देखने को मिल सकते हैं क्योंकि मुस्तफिजुर रहमान नेशनल ड्यूटी की वजह से वापस अपने देश लौट गए हैं, वहीं दीपक चाहर पिछले मैच में चोटिल हो गए थे। वहीं तुषार देशपांडे भी पिछले मैच में बुखार से जूझ रहे थे, ऐसे में इस मुकाबले में चेन्नई की टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, रिचर्ड ग्लीसन, राजवर्धन हंगरगेकर

इम्पैक्ट प्लेयर: समीर रिजवी, शेख रशीद, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, मुकेश चौधरी

पंजाब किंग्स (PBKS)

जारी आईपीएल में पंजाब किंग्स की बात करें तो टूर्नामेंट में टीम ने बेहद ही साधारण प्रदर्शन किया है। टीम इस वक्त पाॅइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ सातवें स्थान पर मौजूद है। टीम ने अभी तक कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें से वह सिर्फ 4 में ही जीत हासिल कर पाई है, जबकि 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पिछले दो मैचों में पंजाब की टीम ने लगातार जीत दर्ज की है, जिसके बाद जाहिर तौर इस मैच में उनके प्लेयर्स कॉन्फिडेंस के साथ उतरेंगे।

पंजाब किंग्स राइडर्स की संभावित प्लेइंग XI: जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम सिंह, ऋषि धवन, प्रिंस चौधरी, विधाथ कवरप्पा, प्रभसिमरन सिंह

यहाँ देखे;- PBKS vs CSK Dream11 Prediction,

আরো ताजा खबर

जून 16 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट की दुनिया से

IND vs CAN (Pic Source X)1) IND vs CAN: बारिश रुकने के बावजूद भी क्यों रद्द हुआ भारत बनाम कनाडा मैच? जानिए IND vs CAN T20 वर्ल्ड कप 2024 मैच...

AUS vs SCO: जीत ऑस्ट्रेलिया को मिली लेकिन फायदा इंग्लैंड को हुआ, हार के साथ ही वर्ल्ड कप से बाहर हुआ स्कॉटलैंड

AUS vs SCO (Photo Source: Getty Images)टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का 35वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच ग्रॉस आइलेट के डेरन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस...

ENG vs NAM: बारिश से बाधित मैच में नामीबिया को हराकर इंग्लैंड ने अपनी सुपर 8 की उम्मीदों को रखा जिन्दा

England Cricket Team (Photo Source: Getty Images)इंग्लैंड और नामीबिया के बीच रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का 34वां मुकाबला खेला गया। बारिश से बाधित इस मैच में इंग्लैंड ने...

“उनका फॉर्म में होना जरूरी है….वेस्टइंडीज पहुंचने पर आप कुलदीप को टीम में”- हार्दिक की फॉर्म को लेकर बोले इरफान पठान

Irfan Pathan & Hardik Pandya (Photo Source: Getty Images)जारी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने लीग स्टेज में अपने तीन मुकाबले जीते जबकि एक...