Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: Match-46, CSK vs SRH Match Prediction: चेन्नई और हैदराबाद के बीच कौन जीतेगा आज का मैच..?

CSK vs SRH (Photo Source: BCCI/IPL)

प्रीव्यू (Preview):

आईपीएल 2024 का 46वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेपॉक में खेला जाएगा। SRH पॉइंट्स टेबल में 8 मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। टीम को पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 35 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 206 रन बोर्ड पर लगाए थे। SRH लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना पाई थी।

वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स 8 मैचों में चार जीत और 8 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। टीम को पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में लखनऊ ने 3 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया था।

मैच जानकारी (Match Details):

मैच
जानकारी
मैच
चेन्नई सुपर किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद, मैच- 46
वेन्यू
एमए. चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक
दिन और समय
28 अप्रैल, रविवार शाम 7ः30 बजे
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोसिनेमा एप

पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

एमए. चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर स्पिनरों को अधिक सहयोग मिलता हुआ नजर आएगा। जैसे ही खेल आगे बढ़ेगा पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती जाएगी। टॉस जीतकर टीम यहां पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 158 रन है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड (Head to Head Records):

खेले गए कुल मैच
20
चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते
14
सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते
6
नो रिजल्ट
0

संभावित प्लेइंग 11 (Probable Playing XIs):

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK):

अंजिक्य रहाणे. रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH):

अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्करम, नितिश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी. नटराजन

संभावित बेस्ट बल्लेबाज (Probable Best Batter of the Match):

शिवम दुबे ने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 27 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेली थी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शिवम दुबे शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं।

संभावित बेस्ट गेंदबाज (Probable Best Bowler of the Match):

मथीशा पथिराना ने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिया था। सनराइजरर्स हैदराबाद के खिलाफ वह शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं।

कौन जीतेगा आज का मैच (Today’s Match Prediction):

सिनैरियो 1

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

पावरप्ले स्कोर- 60-70

पहली पारी का स्कोर- 200-210

चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की

सिनैरियो 2

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

पावरप्ले स्कोर- 50-60

पहली पारी का स्कोर- 180-190

सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत दर्ज की

আরো ताजा खबर

PBKS vs RCB Weather Report: जाने क्या होगा अगर पंजाब बनाम बैंगलुरू मैच बारिश की वजह से धुल गया तो?

Indian groundstaff cover the wicket as rain falls ahead of the World T20 cricket tournament qualifying match between Oman and The Netherlands at The Himachal Pradesh Cricket Association Stadium in...

संजीव गोयनका की फितरत में ही है कप्तानों की बेइज्जती करना, केएल राहुल से पहले एमएस धोनी के साथ भी कर चुके हैं ऐसा काम

Sanjiv Goenka, KL Rahul & MS Dhoni (Photo Source: X/Twitter)सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जो लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कैप्टन...

IPL 2024: पंजाब किंग्स के खिलाफ जमकर बोलता है विराट कोहली का बल्ला, आंकड़ों पर डालिए एक नजर

Virat Kohli (Photo Source: BCCI/IPL)इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज यानी 9 मई को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाना है। यह मैच धर्मशाला...

“आईपीएल से बाहर कहना सही होगा…” मैथ्यू हेडन SRH के खिलाफ लखनऊ के खराब प्रदर्शन पर हुए आग बबूला

SRH vs LSG (Photo Source: BCCI/IPL)आईपीएल 2024 का 57वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 8 मई को खेला गया। लखनऊ ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी...