Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: LSG vs KKR: कौन-कौन होगा दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI में, जाने यहां

KKR vs LSG (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरूर करना चाहेगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो उन्होंने इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम ने अभी तक आईपीएल 2024 में 10 मैच खेले हैं जिसमें से 7 में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता के 14 अंक है और टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो टीम ने इस सीजन 10 मैच खेले हैं जिसमें से 6 में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि चार में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ के 12 अंक हैं और आईपीएल 2024 की अंक तालिका में टीम तीसरे पायदान पर है। लखनऊ अगर कोलकाता के खिलाफ मैच जीत जाते हैं तो वो इस सीजन की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर आ सकते हैं।

लखनऊ ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो उन्होंने 3 मई को खेले गए महत्वपूर्ण मैच में मुंबई इंडियंस को 24 रनों से हराया था। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं इस मैच की संभावित प्लेइंग XI के बारे में।

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों का प्रदर्शन मुंबई के खिलाफ काफी निराशाजनक रहा था। टीम का टॉप ऑर्डर मुंबई के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहा था। हालांकि लखनऊ के खिलाफ कोलकाता अच्छी बल्लेबाजी करने को देखेगी और मैच में जीत दर्ज भी करना चाहेगा।

वेंकटेश अय्यर ने मुंबई के खिलाफ 70 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। टीम की प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। वो इसी प्लेइंग XI के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी मैदान पर उतर सकते है।

संभावित प्लेइंग XI:

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

इंपैक्ट खिलाड़ी:

मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, चेतन साकरिया, शेरफेन रदरफोर्ड, केएस भरत

लखनऊ सुपर जायंट्स:

लखनऊ की बात की जाए तो उनके सभी खिलाड़ियों ने अभी तक इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। मुंबई के खिलाफ भी इस टीम ने तीनों ही डिपार्टमेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। हालांकि आगामी मैच में लखनऊ को मयंक यादव की कमी काफी खलेगी जिनका अब इस सीजन में खेलना बहुत ही मुश्किल लग रहा है।

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है। यही नहीं मार्कस स्टोइनिस ने भी इस सीजन में अपनी छाप छोड़ी है। निकोलस पूरन को अब आईपीएल 2024 में अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली होगी।

संभावित प्लेइंग XI:

केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा,  निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, यश ठाकुर

इंपैक्ट खिलाड़ी:

कृष्णप्पा गौतम, एम सिद्धार्थ, अर्शिन कुलकर्णी, प्रेरक मांकड़, युद्धवीर सिंह चरक

আরো ताजा खबर

IPL 2024: मुंबई इंडियंस आईपीएल से बाहर हो गई, लेकिन हार्दिक का आत्मविश्वास अभी भी 7वें आसामान पर!, देखें वीडियो

Hardik Pandya and Mumbai Indians (Image Credit- Instagram)आईपीएल के जारी सीजन में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की...

इधर Rajasthan Royals लगातार फेल हो रही है, उधर खिलाड़ियों की मस्ती नहीं थम रही

(Image Credit- Instagram)IPL 2024 के आगाज से ही Rajasthan Royals ने अपनी इरादों को साफ कर दिया था, जहां इस टीम ने लगातार जीत की कहानी लिखी थी। लेकिन फिर...

T20 World Cup 2024: जय शाह के अनुसार ये चार टीमें पहुंचेंगी सेमीफाइनल में, पढ़ें बड़ी खबर 

Jay Shah (Image Credit- Twitter X)आगामी T20 World Cup 2024 का क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस बार यह मल्टीनेशन टूर्नामेंट वेस्टइंडीज...

IPL 2024: ‘वह गेंद को बूमरैंग की तरह’ संदीप शर्मा को लेकर वसीम अकरम ने दिया चौंकाने वाला बयान

Sandeep Sharma and Wasim Akram (Image Credit- Twitter X)पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और स्विंग के सुल्तान के उपनाम से मशहूर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भारतीय और...