Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: LSG ने अपने घर में CSK को अदब से हराया, कप्तान केएल राहुल ने खेली मैच विनिंग पारी

IPL 2024 LSG ने अपने घर में CSK को अदब से हराया कप्तान केएल राहुल ने खेली मैच विनिंग पारी

LSG Beat CSK (Pic Source-X)

आज यानी 19 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया। मेजबान की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए। टीम की ओर से अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 40 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 57* रनों की बहुमूल्य पारी खेली। जडेजा ने यह पारी तब खेली जब चेन्नई काफी खराब स्थिति में थी। रवींद्र जडेजा के अलावा अजिंक्य रहाणे ने 36 रनों का योगदान दिया जबकि मोईन अली ने 30 रन बनाए।

विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने लखनऊ के खिलाफ 9 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 28* रनों की विस्फोटक पारी खेली। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से क्रुणाल पांड्या ने तीन ओवर में 16 रन देकर दो विकेट झटके जबकि रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मोहसिन खान और मार्कस स्टोइनिस ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने घर में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ टीम ने काफी अच्छी शुरुआत की। कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डि कॉक ने पहले विकेट के लिए 15 ओवर में 134 रनों की साझेदारी की। क्विंटन डि कॉक ने चेन्नई के खिलाफ 43 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए जबकि कप्तान केएल राहुल ने 53 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 82 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। इन दोनों ने चेन्नई के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।

इन दोनों के अलावा निकोलस पूरन ने 12 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 23* रनों की आक्रामक पारी खेली जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 8* रनों का योगदान दिया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मुस्तफिजुर रहमान और Matheesha Pathirana ने 1-1 विकेट झटका।

আরো ताजा खबर

IPL 2024 Playoffs Qualification Scenario: जीत के बावजूद भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई LSG, समझें पूरा गणित

LSG (Photo Source: BCCI/IPL)IPL 2024 Playoffs Qualification Scenario: आईपीएल 2024 का 67वां मैच आज (17 मई) वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। मुंबई...

IPL 2024: नमन धीर की नाबाद अर्धशतकीय पारी ना आई काम, LSG ने MI को वानखेड़े स्टेडियम में दी मात

LSG (Pic source-X)मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए शानदार मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हराया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की...

IPL 2024: एक नजर डालिए MI vs LSG मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

MI vs LSG (Photo Source: BCCI/IPL)IPL 2024 के 67वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को उन्हीं के घर पर 18 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए...

IPL 2024: केएल राहुल और निकोलस पूरन की साझेदारी की वजह से LSG ने दी MI को मात

KL Rahul and Nicholas Pooran (Pic Source-X)मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए शानदार मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हराया। इस मैच में...