Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: GT बनाम PBKS मैच के वो तीन बड़े टर्निंग पाॅइंट, जब गुजरात के हाथ से फिसल गया मैच

Gujarat Titans vs Punjab Kings (Image Credit- Twitter X)

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज 4 अप्रैल, गुरूवार को गुजरात टाइंटस और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के बीच, आईपीएल के जारी सीजन का 17वां मैच खेला गया। बता दें कि इस मैच में पंजाब ने शशांक सिंह की कमाल का पारी की बदौलत 3 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की है।

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने कप्तान शुभमन गिल की 89* रनों की शानदार पारी की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए और एक मजबूत टारगेट पंजाब के सामने जीत के लिए रखा। हालांकि, एक समय लग भी रहा था कि गुजरात पंजाब पर एक आसान जीत हासिल करेगा, लेकिन इस जीत के बीच शशांक खड़े हो गए और अपनी टीम को मैच जिताकर ही लौटे।

शशांक ने पंजाब के लिए 29 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61* रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। गुजरात की यह जारी सीजन में दूसरी हार है, तो वहीं पंजाब की दूसरी जीत। आइए इस मैच के उन टर्निंग पाॅइंट्स के बारे में बात करते हैं, जब मैच गुजरात की पकड़ से फिसल गया।

1. शशांक सिंह का क्रीज पर अंत तक डटे रहना

200 रनों का पीछा करते हुए पंजाब की शुरूआत कुछ खास नहीं रही थी, कप्तान शिखर धवन मात्र 1 रन बनाकर उमेश यादव के खिलाफ बोल्ड आउट हो गए। इसके बाद जाॅनी बेयरस्टो (22) और प्रभसिमरन सिंह (35) को स्टार्ट मिला, लेकिन कोई भी खिलाड़ी इसे बड़ी पारी भी तब्दील नहीं कर पाया।

इसके अलावा जब सैम करन 5 और सिकंदर रजा 15 रन बनाकर आउट हो गए थे, तो उस समय लग रहा था पंजाब मैच हार जाएगी। लेकिन टीम के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शशांक सिंह (61*) अंत तक डटे रहे और टीम को मैच जिताकर ही लौटे।

2. आशुतोष शर्मा ने खेली इम्पैक्ट पारी

मुकाबले में पंजाब किंग्स मैनेजमेंट ने अर्शदीप सिंह की जगह आशुतोष शर्मा को जितेश शर्मा (16) के आउट होने के बाद मुकाबले में इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर भेजा। तो वहीं आशुतोष ने मैच में इम्पैक्ट डालते हुए 17 गेंदों में 3 चौके और 1 छ्क्के की मदद से कुल 31 रनों की शानदार पारी खेली। आशुतोष 20वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए, और इस ओवर में पंजाब को जीत के लिए सिर्फ 13 रनों की जरूरत थी।

3. आखिरी तीन ओवर में पंजाब ने तेजी से बनाए रन

IPL 2024: GT बनाम PBKS मैच के वो तीन बड़े टर्निंग पाॅइंट, जब गुजरात के हाथ से फिसल गया मैच

Gujarat Titans vs Punjab Kings (Image Credit- Twitter X)

बता दें कि टूर्नामेंट में अभी तक जिस तरह से अंतिम ओवरों में गुजरात के गेंदबाज गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे, उसे देखकर लग रहा था कि कि आखिरी 3 ओवर में पंजाब के लिए 47 रन बनाना आसान नहीं होगा।

लेकिन शशांक और आशुतोष की कमाल की बल्लेबाजी के दम पर पंजाब ने 18वें ओवर में 16 और 19वें ओवर में 18 रन बटोरे। इसके बाद उन्हें आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ 13 रनों की जरूरत थी, जिसे उन्होंने बड़े ही रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया।

আরো ताजा खबर

KKR vs MI Dream11 Prediction, Match 60: कोलकाता नाइट राइडर्स vs मुंबई इंडियंस ड्रीम 11, फैंटसी क्रिकेट टिप्स, Playing 11 आईपीएल के 60वें मैच के लिए 11 May 2024

Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders (Image Credit- Twitter)IPL 2024 KKR vs MI  Match 60 Dream 11: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच...

CSK के सर जडेजा का वीडियो हुआ सुपर वायरल, GT टीम को उन्हीं के घर में चिढ़ाया

Jadeja (Image Credit- Instagram)गायकवाड़ की कप्तानी में भी CSK टीम इस सीजन गजब का खेल दिखा रही है, जहां इस समय ये टीम टॉप 4 में बनी हुई है और...

KKR vs MI Head to Head Record in IPL: कोलकाता नाइट राइडर्स vs मुंबई इंडियंस हेड टू हेड रिकॉर्ड

MI vs KKR (Photo Source: BCCI/IPL)KKR vs MI Head to Head Record in IPL: आईपीएल 2024 का 60वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)...

मई 10 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

Virat Kohli (Photo Source: IPL/BCCI) 1) IPL 2024: राइली रूसो का ताबड़तोड़ अर्धशतक भी काम ना आया, RCB ने धर्मशाला में मैच जीत कर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदें कायम रखी...