Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: DC vs RR: जाने मैच 56 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

IPL 2024: DC vs RR: जाने मैच 56 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

Delhi Capitals vs Rajasthan Royals (Image Credit- Twitter X)

दिल्ली कैपिटल्स (DC) जारी IPL 2024 के मैच नंबर 56 में राजस्थान राॅयल्स (RR) का सामना करने के लिए एकदम तैयार है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। साथ ही बता दें कि अगर दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना है, तो उसे किसी भी कीमत पर इस मैच में जीत हासिल करनी होगी।

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

जारी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो उनका प्रदर्शन औसत ही रहा है। टीम ने खेले गए 11 मैचों में सिर्फ 5 में जीत हासिल की है, तो 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस वक्त 10 अंकों के साथ पाॅइंट्स टेबल में छठे नंबर पर बनी हुई है। पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ मिली हार को भुलाकर दिल्ली इस मैच में शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI: पृथ्वी शाॅ, जैक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शे होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रसिख डर सलाम, एनरिक नाॅर्खिया, खलील अहमद।

इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार, सुमित कुमार, प्रवीण दुबे, कुमार कुशाग्र, रिकी भुई।


राजस्थान राॅयल्स (RR)

राजस्थान का प्रदर्शन जारी आईपीएल 2024 में काफी ज्यादा शानदार रहा है। टीम ने आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं किया है, लेकिन वह प्लेऑफ में बड़े ही आराम से जगह बना लेगी। राजस्थान ने 10 मैच अभी तक खेले हैं, जिसमें से उसने 8 में जीत हासिल की है, तो सिर्फ 2 ही मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

टीम इस वक्त 16 अंकों के साथ पाॅइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। तो वहीं राजस्थान पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ मिली हार को भुलाकर, दिल्ली के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी।

राजस्थान राॅयल्स की संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, राॅवमैन पाॅवेल, शिमरन हेटमायर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा।

इम्पैक्ट प्लेयर: जोस बटलर, टाॅम कोहलर कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, तनुष कोटियान।

আরো ताजा खबर

जिस यश दयाल का रिंकू सिंह ने करियर खत्म कर दिया था, आज उन्हीं की तारीफ कर रहा है बल्लेबाज

Rinku Singh And Yash Dayal (Image Credit- Instagram)इस समय सोशल मीडिया से लेकर मैदान तक RCB टीम और उनके गेंदबाज यश दयाल नाम ट्रेंड कर रहा है, CSK के खिलाफ...

“ट्रॉफी की ओर आगे बढ़ते जाना है”- RCB के प्लेऑफ में पहुंचने पर सामने आया विजय माल्या का रिएक्शन

Vijay Mallya and RCB team ( Source :X / Twitterरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) शनिवार, 18 मई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 27 रन से हराकर...

Bengaluru की सड़कों पर उमड़ पड़ा फैन्स का सैलाब, बड़ी मुश्किल से RCB टीम की बस निकली बाहर

Image Credit- InstagramRCB टीम के लिए 18 मई 2024 की तारीख हमेशा के लिए खास बन गई है, जहां इस दिन टीम ने धाकड़ प्रदर्शन कर CSK टीम के प्लेऑफ...

मई 19 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

Virat Kohli Mitchell Santner (Photo Source: BCCI/IPL)1) IPL 2024: CSK को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में करारी शिकस्त देने के बाद RCB ने 2024 सीजन के प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई...