Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: DC vs MI: जाने मैच 43 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

IPL 2024: DC vs MI: जाने मैच 43 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

Delhi Capitals vs Mumbai Indians (Image Credit – Twitter X)

IPL 2024 के जारी सीजन का 43वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच होने जा रहा है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली का पलड़ा मुंबई पर भारी नजर आ रहा है, क्योंकि दिल्ली ने अपने पिछले मुकाबले में जीत हासिल की है। तो वहीं मुंबई को अपने पिछले मैच में राजस्थान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

आईपीएल के जारी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो टीम ने अभी तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 4 में जीत हासिल की है, तो 5 मैचों में उसे हार का भी सामना करना पड़ा है। टीम इस वक्त पाॅइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ छठे नंबर पर मौजूद है। हालांकि, मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत की बल्लेबाजी और अक्षर पटेल के ऑलराउंंड खेल की वजह से टीम काफी बैलेंस नजर आ रही है। साथ ही स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI: पृथ्वी शाॅ, जैक फ्रेजर मैकगर्क, अभिशेक पोरेल, शे होप, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नाॅर्खिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार।

इम्पैक्ट प्लेयर: ललित यादव, प्रवीण दुबे, रसिख सलाम, सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र।


मुंबई इंडियंस (MI)

IPL 2024 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की बात करें तो टीम ने अभी तक चैंपियन टीम की तरह प्रदर्शन नहीं किया है। टीम ने अभी तक कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से वह सिर्फ 3 में ही जीत हासिल कर पाई है, तो 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आती है, लेकिन गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के अलावा और कोई गेंदबाज प्रभावी गेंदबाजी नहीं कर पा रहा है।

इस वजह से विरोधी टीम मुंबई द्वारा मिले टारगेट को आसानी से हासिल कर पा रही हैं। हालांकि, अगर दिल्ली के खिलाफ मुंबई अच्छी गेंदबाजी करने में कामयाब रही, तो निश्चित रूप से दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहाल वढेरा, मोहम्मद नबी, जेराल्ड कोअत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह।

इम्पैक्ट प्लेयर: नुवान तुषारा, आकाश मधवाल, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविस।

আরো ताजा खबर

IPL 2024: LSG के यह तीन स्टार खिलाड़ी इस सीजन में पूरी तरह से रहे हैं फ्लॉप

Devdutt Padikkal (Pic Source-X)इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शानदार मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स को करारी शिकस्त दी। इस मैच...

DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच में कौन मारेगा बाजी? जानिए यहां

DC vs RR (Photo Source: IPL Official Website)DC vs RR Match Prediction: आईपीएल 2024 का 56वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।...

IPL 2024: MI पलटन वानखेड़े स्टेडियम में SRH को मात देने के लिए है पूरी तरह से तैयार, नेट्स में सभी ने जमकर बहाया पसीना

Mumbai Indians (Pic SOurce-X)आज यानी 6 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बेहतरीन मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला जाएगा।...

गौतम गंभीर खा रहे हैं श्रेयस अय्यर का क्रेडिट? पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने ट्वीट कर छेड़ा विवाद

Gautam Gambhir and Shreyas Iyer (Photo Source X)आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में रोज उथल पुथल देखने को मिल रहे हैं। हर एक मैच के बाद टीमें एक दूसरे को पीछे...