Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: DC vs GT: जाने मैच 40 की संभावित प्लेइंग XI

DC vs GT (Photo Source: BCCI/IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 40वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी।

बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली टीम ने अभी तक आठ मैच खेले हैं जिसमें से तीन में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2024 की अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स आठवें पायदान पर है। दिल्ली कैपिटल्स को अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 67 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।

गुजरात टाइटंस की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक आठ मैच में चार में जीत दर्ज की है जबकि चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 8 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 की अंक तालिका में छठवें पायदान पर है। दोनों के लिए ही यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:

दिल्ली कैपिटल्स:

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। टीम के गेंदबाज हैदराबाद के खिलाफ अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। चोटिल होने की वजह से इशांत शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में भाग नहीं ले पाए थे लेकिन गुजरात के खिलाफ वो टीम में वापसी कर सकते है।

इशांत शर्मा एनरिक नॉर्खिया की जगह टीम में ले सकते है। इसके अलावा टीम अपनी प्लेइंग XI में कोई भी बदलाव नहीं करेगी।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI:

डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार

इंपैक्ट खिलाड़ी:

पृथ्वी शॉ, शाई होप, प्रवीण दुबे, रसिक सलाम, सुमित कुमार

गुजरात टाइटंस:

गुजरात टाइटंस की बात की जाए तो टीम इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है। गुजरात ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को तीन विकेट से करारी शिकस्त दी थी। पंजाब के खिलाफ सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच में टीम अपनी प्लेइंग XI में कोई भी बदलाव नहीं करेगी। गुजरात के स्पिनर्स ने इस टूर्नामेंट में अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी की है और दिल्ली के खिलाफ भी वो अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI:

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया,
राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, संदीप वॉरियर, मोहित शर्मा

इंपैक्ट खिलाड़ी:

विजय शंकर, साईं सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, शरथ बीआर, मानव सुथर

আরো ताजा खबर

T20 वर्ल्ड कप 2024: सुपर 8 में स्पिनर्स को महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा: मैथ्यू वेड

Matthew Wade. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक ऑस्ट्रेलिया टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने तीनों ही ग्रुप स्टेज मुकाबलों में...

बाबर आजम को दोबारा कप्तान बनाना PCB का सबसे खराब निर्णय था: अहमद शहजाद

Babar Azam and Ahmed Shehzad (Photo Source: X/Twitter)यूएसए बनाम आयरलैंड मुकाबला बारिश के कारण रद्द होते ही पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई है। बाबर...

अब पाकिस्तान टीम को मुश्किल समय में चाहिए अपने फैंस का साथ, शाहीन अफरीदी ने की सभी से खास गुजारिश

Shaheen Afridi (Image Credit- Twitter X)आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वो सुपर 8 में अपनी जगह नहीं बना पाए। बता...

“हर एक मैच में हमें दबाव झेलना पड़ा है लेकिन…”- नेपाल के खिलाफ जीत के बाद बोले तबरेज शम्सी

Tabraiz Shamsi (Photo Source: Getty Images)T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका ने पिछले मैच में नेपाल के खिलाफ 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते...