Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: CSK vs LSG मैच के बाद 12 अवैध टिकट विक्रेताओं को तमिलनाडु पुलिस ने किया गिरफ्तार

CSK vs LSG (Photo Source: BCCI/IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की भी शुरुआत हो चुकी है और अभी तक इस शानदार टूर्नामेंट में कई महत्वपूर्ण मुकाबले खेले जा चुके हैं। तमाम फैंस यही चाहते हैं कि वो स्टेडियम में बैठकर अपनी पसंदीदा टीम के लिए जमकर चीयर करें।

चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो उन्होंने इस बेहतरीन टूर्नामेंट की ट्रॉफी को पांच बार अपने नाम किया है। 23 अप्रैल 2024 को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शानदार मुकाबला खेला गया था। इस मैच को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने नाम किया। हालांकि मैच के खत्म होने के बाद तमिलनाडु पुलिस ने 12 अवैध टिकट विक्रेताओं को गिरफ्तार किया।

चेन्नई के पुलिस आयुक्त संदीप राय राठौर के आदेश के अनुसार पुलिस ने काला बाजार, स्टेडियम के आसपास के क्षेत्रों में टिकट बेचने वालों को गिरफ्तार करने के लिए कड़ी निगरानी रखी थी। पुलिस ने आंध्र प्रदेश के टी. एलुमलाई (38), त्रिप्लिकेन के हयातबाशा नूर मोहम्मद (38), टी. नगर के एस. श्याम (20), एस. किशोर (27) और आठ अन्य को अवैध रूप से महंगे दामों पर टिकट बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1,40,396 रुपये मूल्य के 56 टिकट जब्त किए गए। गिरफ्तार किए गए 12 लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की गई है।

सीएसके को लखनऊ ने उन्हीं के घर में हराया

23 अप्रैल को खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 210 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्कों की मदद से 108 रनों की नाबाद पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड़ ने लखनऊ सुपर जायंट्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ टीम की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने पांच ओवर के भीतर ही अपने दो महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे। क्विंटन डी कॉक बिना खाता खोले ही आउट हो गए जबकि केएल राहुल ने 16 रन बनाए। हालांकि लखनऊ की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से 124* रनों की मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने लखनऊ टीम को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

स्टोइनिस के अलावा निकोलस पूरन ने 34 रनों का योगदान दिया जबकि दीपक हुड्डा ने 17* रन बनाए। चेन्नई की ओर से दीपक चहर और मुस्तफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट झटका जबकि Matheesha Pathirana ने दो विकेट अपने नाम किए।

আরো ताजा खबर

रोहित शर्मा जिस तरह से टी20 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी करेंगे, उसे देखना दिलचस्प होगा: सुनील गावस्कर

Rohit Sharma and Sunil Gavaskar (Image Credit- Twitter X)जारी आईपीएल में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। टीम जारी सीजन के प्लेऑफ की रेस...

SRH vs PBKS Match Prediction: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला मैच जानें कौन जीतेगा?

SRH vs PBKS (Photo Source: BCCI/IPL)SRH vs PBKS Match Prediction: आईपीएल 2024 में 19 मई के दिन का महामुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। हैदराबाद की...

‘मुझे किसी को बताने की जरूरत नहीं है’, विराट कोहली ने ट्रोलिंग के बीच आलोचकों को दिया करारा जवाब

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)आईपीएल 2024 में आज यानी 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले को...

RR vs KKR Match Prediction: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाला मैच जानें कौन जीतेगा?

RR vs KKR (Photo Source: BCCI/IPL)RR vs KKR Match Prediction: आईपीएल 2024 में लीग स्टेज राउंड का आखिरी मुकाबला गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला...