Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: CSK का MI के खिलाफ 2 बड़ी गलती और 1 मास्टरस्ट्रोक

MI vs CSK (Pic Source-X)

14 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए शानदार मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ चेन्नई टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में तीसरे पायदान पर हैं।

उन्होंने अभी तक छह मैच में चार में जीत दर्ज की है जबकि दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से युवा तेज गेंदबाज Matheesha Pathirana ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और चार ओवर में 28 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट झटके।

बल्लेबाजी में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और शानदार बल्लेबाज शिवम दुबे ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा। आज हम आपको बताते हैं मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की दो गलती और एक मास्टरस्ट्रोक के बारे में।

1- गलती- पावरप्ले में मोहम्मद नबी के खिलाफ चेन्नई टीम के बल्लेबाज आक्रामक बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे

Mohammad Nabi (Pic Source-X)

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में स्पिनर्स को ज्यादा मदद नहीं मिलती है लेकिन मुंबई इंडियंस की ओर से मोहम्मद नबी ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों को खामोश रखा। मोहम्मद नबी ने इस मैच में तीन ओवर में 19 रन दिए जिसमें से दो ओवर उन्होंने पावरप्ले में फेकें थे।

ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे और रचिन रवींद्र नबी के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेलने में नाकाम रहे। यह उनकी टीम की सबसे बड़ी गलती थी।

2- मास्टरस्ट्रोक- चेन्नई सुपर किंग्स ने डेथ ओवर्स में काफी अच्छी गेंदबाजी की

Mustafizur Rahman and Matheesha Pathirana (Pic Source-X)

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने डेथ में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी ऐसा ही देखने को मिला। तुषार देशपांडे और शार्दुल ठाकुर ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव डाला।

यही नहीं पथिराना के खिलाफ भी रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और टिम डेविड आक्रामक बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे। युवा तेज गेंदबाज ने डेथ में काफी अच्छी यॉर्कर और धीमी गेंदें फेंकी थी। यही वजह है कि चेन्नई ने मुंबई के खिलाफ मैच में जीत दर्ज की।

3- गलती- महेंद्र सिंह धोनी को थोड़ा ऊपर आकर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी

MS Dhoni (Pic Source-X)

महेंद्र सिंह धोनी ने मुंबई के खिलाफ 4 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 20* रनों की तूफानी पारी खेली और उनकी इसी पारी की वजह से चेन्नई ने मुंबई को हराया। हालांकि धोनी अगर इस मैच में थोड़ा और ऊपर आकर बल्लेबाजी करते तो टीम का स्कोर इससे भी ज्यादा हो सकता था।

Daryl Mitchell का प्रदर्शन बल्लेबाजी में अभी तक काफी निराशाजनक रहा है और वो आक्रामक क्रिकेट खेलने में नाकाम रहे हैं। भले ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ धोनी को अंतिम ओवर में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया हो लेकिन आने वाले मुकाबलों में वो थोड़ा और ऊपर आकर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

আরো ताजा खबर

इन दिनों अलग ही स्वैग में हैं KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर, देखो कैसे मॉडल बने घूम रहे हैं

Shreyas Iyer (Image Credit- Instagram) स्टाइल के मामले में KKR टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर टॉप करते हैं, जहां सोशल मीडिया से लेकर मैदान तक अय्यर का स्टाइलिश अंदाज देखने...

‘मैं संपर्क में हूं’ गैरी कर्स्टन चाहते हैं कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपना स्वाभाविक क्रिकेट खेलें

Gary Kirsten and Babar Azam (Image Credit- Twitter X) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल में ही साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज कोच गैरी कस्टर्न को पाकिस्तान का...

T20 World Cup 2024: सेलेक्टर्स आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर सेलेक्शन नहीं कर सकते हैं – जय शाह

Jay Shah (Image Credit- Twitter X) आागामी आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही है। गौरतलब है...

IPL 2024 में GT का सफर खत्म होते ही निराश हुए शुभमन गिल, शेयर किया एक इमोशनल पोस्ट

(Image Credit- Instagram) इस बार IPL 2024 में गुजरात टीम की कप्तानी शुभमन गिल ने की थी, लेकिन इस दौरान गिल अपनी कप्तानी में टीम को प्लेऑफ में नहीं पहुंचा...