Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: राहुल त्रिपाठी का रनआउट था KKR vs SRH मैच का टर्निंग पॉइंट

IPL 2024: राहुल त्रिपाठी का रनआउट था KKR vs SRH मैच का टर्निंग पॉइंट

Rahul Tripathi (Pic Source-X)

आज यानी 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। यही नहीं इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता के खिलाफ 19.3 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की शुरुआत इस मैच में काफी खराब हुई थी और उन्होंने पांच ओवर के भीतर ही 39 रन पर अपने चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे। अभिषेक शर्मा इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और तीन रन बनाकर आउट हो गए। यही नहीं ट्रेविस हेड बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए।

नीतीश रेड्डी भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और 9 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से राहुल त्रिपाठी ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 35 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 55 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। हालांकि राहुल त्रिपाठी उस समय आउट हुए जब उनकी टीम को अपने खिलाड़ी की सबसे ज्यादा जरूरत थी। बता दें, हैदराबाद टीम की पारी के 14वें ओवर में राहुल त्रिपाठी रनआउट हो गए थे। आंद्रे रसल की बेहतरीन फील्डिंग की वजह से राहुल को अपना विकेट खोना पड़ा।

यही नहीं जैसे ही राहुल त्रिपाठी रनआउट होकर वापस पवेलियन पहुंचे उन्हें काफी निराश देखा गया। वो अपने भागने के फैसले से काफी निराश थे। राहुल त्रिपाठी का रनआउट ही इस मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। त्रिपाठी के रनआउट के बाद पूरी टीम लड़खड़ा गई और 159 रन पर ऑलआउट हो गई।

सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स ने दी मात

राहुल त्रिपाठी के अलावा हैदराबाद टीम की ओर से हेनरिक क्लासेन ने 21 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। कप्तान पैट कमिंस ने 30 रनों का योगदान दिया जबकि अब्दुल समद ने 16 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो विकेट खोकर इस मैच को अपने नाम किया और फाइनल में अपनी जगह बनाई। टीम की ओर से वेंकटेश अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 51* रनों की मैच विनिंग पारी खेली जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने 58* रनों का योगदान दिया।

इन दोनों ने सनराइजर्स हैदराबाद के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। सुनील नारायण ने 21 रन बनाए जबकि गुरबाज ने 23 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कप्तान पैट कमिंस और टी. नटराजन ने 1-1 विकेट हासिल किया।

আরো ताजा खबर

T20 World Cup में 12 साल बाद हुआ ऐसा, जानें टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक हुए हैं कितने सुपर ओवर…?

T20 World Cup 2024 NAM vs OMN (Photo Source: X/ICC)T20 World Cup 2024 का आगाज 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में हो चुका है। इस संस्करण...

रोहित शर्मा के निकले हुए पेट की फोटो वायरल, क्या सच में हिटमैन बन गए हैं ‘फैटमैन’? जानिए फोटो के पीछे का सच

Rohit Sharma (Pic Source X)The truth behind the viral picture of fatty Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप से पहले पहले वॉर्मअप मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 60 रनों...

टी20 वर्ल्ड कप 2024: अगर भारत को जीतना है आयरलैंड के खिलाफ मैच तो इन तीन बल्लेबाजों को रखना होगा खामोश

Ireland Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)भारतीय टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को न्यूयॉर्क के Nassau County International Cricket Stadium में...

Sanju Samson को New York में भी मिल रहा है काफी प्यार, क्या विकेटकीपर को मौका मिलेगा इस बार?

(Image Credit- Instagram)जब भी कोई मेगा टूर्नामेंट आता था तो सबसे पहले Sanju Samson की टीम से छुट्टी होती थी, लेकिन इस बार संजू का टी20 वर्ल्ड कप 2024 के...