Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: ‘यह टूर्नामेंट का एक महत्वपूर्ण चरण है’ मुंबई के खिलाफ दिल्ली के मैच से पहले सौरव गांगुली

Sourav Ganguly (Photo Source: Getty Images)

अपने पिछले मुकाबले में 4 रनों से रोमांचक जीत हासिल करने के बाद, अब दिल्ली कैपिटल्स (DC) जारी IPL 2024 के मैच नंबर पर 43 में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना करने के लिए एकदम तैयार है। बता दें कि दिल्ली और मुंबई के बीच यह मैच आज 27 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

दिल्ली ने जारी टूर्नामेंट में कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने चार मैचों में जीत हासिल की है तो पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस वक्त पाॅइंट्स टेबल में छठे नंबर पर बनी हुई है। हालांकि, अगर यहां से टूर्नामेंट के प्लेऑफ में दिल्ली को जगह बनानी है तो उसे ना सिर्फ इस मैच में बल्कि आने वाले मैचों को भी जीतना होगा।

दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स टीम के क्रिकेट डायरेक्टर सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। गांगुली का कहना है कि यहां से उनकी टीम के लिए हर एक मैच महत्वपूर्ण है।

सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि मुंबई के खिलाफ मैच से पहले आयोजित प्री मैच काॅन्फ्रेंस में सौरव गांगुली ने कहा- अगर आप आईपीएल 2024 की पाॅइंट्स टेबल को देखेंगे तो पाएंगे कि राजस्थान को छोड़कर हर किसी टीम का एक मैच या इस तरह रहा है या उस तरह रहा है। ऐसा आप आईपीएल और वर्ल्ड के कुछ बड़े टूर्नामेंटों में होते हुए देखेंगे। ऐसा होना दुर्लभ है कि टीमें सिर्फ एक दिशा में आगे बढ़े।

गांगुली ने आगे कहा- यहां से हमारे लिए हर एक मैच महत्वपूर्ण है। हम फिलहाल टूर्नामेंट में हैं और हमने अभी 9 मैच खेले हैं, खिलाड़ी फाॅर्म में हैं। वे जानते हैं कि क्या करना है। अब यह टूर्नामेंट का एक महत्वपूर्ण चरण है। दिल्ली का मैदान बड़ा नहीं है, इसलिए गेंदबाजों का दिन कठिन हो सकता है।

আরো ताजा खबर

एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा का फैन हुआ बेकाबू, हार्दिक को देख बोला- रोहित ही है MI का कप्तान

Rohit Sharma And Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)इस साल IPL में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या ने MI टीम की कप्तानी की थी, जहां हार्दिक को कप्तानी करते हुए...

Mumbai Indians Elimination: 5 कारण जिसके वजह से मुंबई इंडियंस हुई सबसे पहले हुई IPL 2024 से एलिमिनेट?

Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X)5 reasons for Mumbai Indians first elimination from IPL 2024: हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन...

IPL 2024 Playoffs Scenario: टॉप 4 में पहुंचने के लिए सभी टीमों को करना होगा ये काम, समझिए पूरा गणित

KKR & CSK (Photo Source: BCCI/IPL)जैसे-जैसे आईपीएल 2024 अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। टूर्नामेंट में अब तक 57 मैच खेले जा चुके हैं लेकिन आधिकारिक तौर पर कोई...

“मुझे केएल राहुल से बड़ी दिक्कत है कि, उसने गोयनका के मुंह पर थूका नहीं”- KRK का विवादित ट्वीट

KL Rahul & Sanjeev Goenka (Photo Source: X/Twitter)इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में 8 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने लखनऊ सुपर जायंट्स...