Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: भले ही DC ने RR को दी है करारी शिकस्त लेकिन यह 3 पहलू अभी भी है टीम के लिए चिंता का विषय

Delhi Capitals (Photo Source: BCCI/IPL)

7 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के महत्वपूर्ण मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को 20 रनों से हराया। इस मुकाबले में दिल्ली टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

भले ही दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान के खिलाफ मैच में जीत दर्ज कर ली हो लेकिन अभी भी कुछ ऐसी जगह है जहां उन्हें अपने आप को बेहतर करने की बेहद जरूरत है। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही तीन मुख्य चीजों के बारे में जिसे आगामी मुकाबलों में दिल्ली को बेहतर करना होगा।

1- दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाजी लाइनअप का खराब प्रदर्शन

Khaleel Ahmed. (Photo Source: IPL/BCCI)

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने 18वें ओवर में सिर्फ चार रन दिए थे और दो महत्वपूर्ण विकेट झटके थे। उनकी इसी गेंदबाजी की वजह से शानदार स्पिनर को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया था। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी स्पिनर ने दिल्ली कैपिटल्स की जीत में अहम भूमिका निभाई हो।

आईपीएल 2024 में टीम की ओर से स्पिनर्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन तेज गेंदबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। कुछ मुकाबलों में दिल्ली टीम के तेज गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन ज्यादातर उन्हें रन लुटाते हुए देखा गया है।

खलील अहमद ने पावरप्ले में काफी अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन डेथ में वो अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। यही नहीं Anrich Nortje का प्रदर्शन इस सीजन में काफी खराब रहा है। बचें हुए मुकाबलों में दिल्ली के तेज गेंदबाजों को बेहतरीन गेंदबाजी करनी बेहद जरूरी है।

2- ऋषभ पंत के फॉर्म में गिरावट देखने को मिली है

Rishabh Pant (Pic Source-X)

राजस्थान के खिलाफ दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे और 15 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस मैच में वो बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आए थे। बता दें, ऋषभ पंत को भी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में शामिल किया गया है और उन्हें अब अपने बेहतरीन फॉर्म में वापस आना होगा।

ऋषभ पंत का प्रदर्शन आईपीएल 2024 की शुरुआत में इतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन मिडिल फेज में उन्होंने काफी अच्छी वापसी की थी और अपनी टीम के लिए लगातार महत्वपूर्ण पारी खेली थी। हालांकि पिछले कुछ समय से पंत एक बार फिर से निजी स्कोर पर आउट हो रहे हैं।

3- Jake Fraser-McGurk के ऊपर काफी निर्भर है दिल्ली कैपिटल्स टीम

Jake Fraser-McGurk (Pic Source-X)

इसमें कोई शक नहीं है कि Jake Fraser-McGurk की वजह से दिल्ली कैपिटल्स अभी भी इस टूर्नामेंट में बनी हुई है। बता दें, McGurk को हैरी ब्रूक की जगह टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने अभी तक 7 मैच में चार अर्धशतक बनाए हैं।

यही नहीं मिडिल ऑर्डर में Tristan Stubbs ने भी अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई है। बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में इन दोनों के अलावा कोई भी लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहा है। बाकी बल्लेबाजों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। दिल्ली कैपिटल्स के फैंस भी यही दुआ कर रहे होंगे कि बचे हुए मुकाबलों में भी यह दोनों ही खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाजी करें और इस बार के टूर्नामेंट को अपने नाम करें।

আরো ताजा खबर

‘हमारे पास 6 से 8 रिटेंशन होने चाहिए’, हर्षा भोगले ने IPL में खिलाड़ियों के रिटेन मामले पर कह दी बड़ी बात

Harsha Bhogle. (Photo Source: Twitter)इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां संस्करण हाल ही में समाप्त हुआ, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। श्रेयस अय्यर की अगुवाई...

जब सुनील नारायण ने डरते हुए गौतम गंभीर से पूछा- क्या मैं IPL में अपनी गर्लफ्रेंड को भी ला सकता हूं?

Sunil Narine and Gautam Gambhir. (Photo Source: Getty Images)गौतम गंभीर ने हाल ही में सुनील नारायण को लेकर बड़ा खुलासा किया है। गौतम गंभीर ने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग...

डेथ ओवर्स में केवल बुमराह ही सटीक यॉर्कर डालते हैं, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज का बड़ा दावा

Jasprit Bumrah. (Image Source: Getty Images)ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के अलावा अधिकतर पेसर्स डेथ ओवर्स में प्रभावी यॉर्कर डालने...

हमारा अगला लक्ष्य यही है कि KKR को IPL की सबसे सफल टीम बनाना: गौतम गंभीर

Gautam Gambhir (Photo Source: X/Twitter)इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। गौतम गंभीर के Mentorship में...