Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: पिछली बार जब पंजाब किंग्स ने धर्मशाला में आरसीबी को दी थी करारी मात, विराट कोहली हुए थे बुरी तरह फ्लॉप

PBKS vs RCB (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024 का 58वां मुकाबला आज यानी 9 मई को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स अब तक अपने मुकाबले नए होम ग्राउंड मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह स्टेडियम में खेली। और अब वह धर्मशाला में खेलने के लिए तैयार है।

धर्मशाला में पिछली बार 2011 में पंजाब किंग्स और आरसीबी का आमना-सामना हुआ था। तब पंजाब किंग्स (उस वक्त किंग्स इलेवन पंजाब) के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली थे।

उस मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और बोर्ड पर 232/2 रन लगाए। एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श ने विपक्षी गेंदबाजों को निशाने पर लिया था और जमकर रन बटोरे थे। गिलक्रिस्ट ने आउट होने से पहले 55 गेंदों में 106 रन बनाए। वहीं मार्श ने 49 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाए थे।

सिर्फ 121 रनों पर ऑल आउट हो गई थी आरसीबी

इसके जवाब में आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही थी और पंजाब के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। जिसका नतीजा रहा कि पूरी टीम 17 ओवर में 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 111 रनों से उसे करारी हार झेलनी पड़ी थी।

उस मैच में विराट कोहली बुरी तरफ फ्लॉप रहे और सिर्फ 11 रन बना सके थे। पंजाब की ओर से पीयूष चावला ने चार विकेट झटके थे, जबकि रियान हैरिस ने 3 विकेट हासिल किए थे। शलभ श्रीवास्तव को 2 विकेट और पॉल वाल्थाटी को 1 विकेट मिला था।

बात करें इस सीजन दोनों टीमों के प्रदर्शन की, तो आरसीबी और पंजाब दोनों के खेल ने फैन्स को निराश किया है। दोनों टीमों ने 4-4 मुकाबले जीते हैं और 8-8 अंकों के साथ क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर हैं।आज होने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। अगर इनमें से कोई भी हारता है तो उनके प्लेऑफ का रास्ता बंद हो जाएगा। ऐसे में देखना है कि आज कौन मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब होता है।

 

আরো ताजा खबर

“ये अब टीम इंडिया के दरवाजे खटखटा नहीं रहे हैं, ये तोड़ रहे हैं….”- 23 साल के बल्लेबाज को लेकर बोले भज्जी

Harbhajan Singh (Image Credit- Twitter X)आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने लगातार इस सीजन हैदराबाद को शानदार...

BCCI की शानदार पहल, अब नॉर्थ ईस्ट के क्रिकेटर्स अपनी छाप छोड़ने के लिए है पूरी तरह से तैयार

Jay Shah (Pic Source-X)नॉर्थ ईस्ट राज्यों के क्रिकेटर्स के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक नई पहल की शुरुआत कर दी है। क्रिकेट खिलाड़ियों की मदद के लिए भारतीय...

RCB vs RR Record in IPL Eliminator: आईपीएल के एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स का रिकॉर्ड

RCB vs RR (Photo Source: BCCI/IPL)RCB vs RR Head to Head Records in IPL Eliminator: आईपीएल 2024 में 70 मैचों के लीग चरण के बाद प्लेऑफ की तस्वीर भी साफ...

RCB की जीत के बाद कुछ लोगों ने की हद पार, बीच सड़क पर CSK फैन्स के साथ की घटिया हरकत

Fans (Image Credit- Instagram)क्रिकेट जगत में अभी भी RCB बनाम CSK मैच की बात हो रही है, जहां इस मैच में रोमांच अपने चरम पर था और फाफ की टीम...