Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: तुषार देशपांडे का बेहतरीन गेंदबाजी स्पेल रहा CSK vs SRH मैच का टर्निंग प्वाइंट

Tushar Deshpande (Pic Source-X)

आज यानी 28 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बेहतरीन मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रनों से हराया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने इस मैच में काफी खराब बल्लेबाजी की।

बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 212 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा। ऋतुराज गायकवाड़ ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 54 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 98 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। उन्होंने पावरप्ले के भीतर ही अपने तीन विकेट खो दिए। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से तुषार देशपांडे ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की और तीन ओवर में 27 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट झटके। उनकी घातक गेंदबाजी के आगे हैदराबाद के किसी भी बल्लेबाज की एक न चली। बता दें, तुषार देशपांडे ने इस मैच में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह और पैट कमिंस का विकेट अपने नाम किया। तुषार देशपांडे की यही गेंदबाजी चेन्नई बनाम हैदराबाद मैच का टर्निंग पॉइंट रही।

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन

चेन्नई की ओर से अजिंक्य रहाणे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 9 रन बनाकर आउट हो गए। पहला विकेट जल्द करने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और डेरिल मिचेल के बीच दूसरे विकेट के लिए 110 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। डेरिल मिचेल ने हैदराबाद के खिलाफ 32 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए।

शिवम दुबे ने भी चेन्नई टीम की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 20 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 39* रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी ने 5* रनों का योगदान दिया। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन और जयदेव उनादकट ने विकेट झटका।

जवाब में ट्रेविस हेड चेन्नई के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 13 रन बनाकर आउट हो गए। अभिषेक शर्मा भी 15 रन ही बना पाए। एडन मार्करम ने 32 रनों की पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

আরো ताजा खबर

क्या शुभमन गिल को गुजरात टाइटन्स (GT) की कप्तानी देने का फैसला गलत था!

Shubman Gill (BCCI/IPL)आईपीएल 2024 के प्लेऑफ रेस से 3 टीमें एलिमिनेट हो चुकी है। मुंबई इंडियंस पहली, पंजाब किंग्स दूसरी और गुजरात टाइटन्स तीसरी टीम है जिनका इस साल आईपीएल...

भारतीय टीम आईपीएल की वजह से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है: हरभजन सिंह

Harbhajan Singh. (Image Source: Twitter)2 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो रही है। हालांकि इस समय भारत में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 खेला जा रहा है...

“एमएस धोनी की इस दीवानगी को देख रवींद्र जडेजा भी आ गए हैं तंग”- CSK फैंस को लेकर बोले अंबाती रायडू

MS Dhoni & Suresh Raina (Photo Source: X/Twitter)इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का अब तक का सीजन काफी उतार-चढाव वाला रहा है। CSK की टीम एम. चिन्नास्वामी...

IPL 2024, SM Trends: 14 मई के बेहतरीन ट्वीट के बारे में जाने यहां

Social Media Trends Of 14 Mayआज यानी 14 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच में दिल्ली के अरुण जेटली...