Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: तीन रिकॉर्ड्स जो SRH vs LSG मैच के दौरान बन सकते हैं

SRH vs LSG (Photo Source: BCCI/IPL)

आज यानी 8 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। यह इन दोनों ही टीमों के बीच इस सीजन का पहला मैच है।

दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ दोनों के 12-12 अंक हैं। जहां एक तरफ सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 की अंक तालिका में चौथे पायदान पर है वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स 6वें पायदान पर है। आज हम आपको बताते हैं तीन मुख्य रिकॉर्ड्स के बारे में जो इस मैच के दौरान बन सकते हैं।

1- क्विंटन डी कॉक टी20 में दक्षिण अफ्रीका की ओर से 1000 चौके जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं

Quinton de Kock (Photo Source: IPL/BCCI)

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से क्विंटन डी कॉक ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। यही नहीं टी20 में भी उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। बता दें, क्विंटन डी कॉक टी20 फॉर्मेट में 1000 चौके जड़ने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकाई खिलाड़ी बन सकते हैं। अगर उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ छह चौके मार दिए तो वो इस बेहतरीन उपलब्धि को अपने नाम कर लेंगे।

बता दें, क्विंटन डी कॉक ने अभी तक 336 टी20 में 994 चौके जड़े है। उन्होंने अभी तक इस फॉर्मेट में 137 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

2- अभिषेक शर्मा अपना 100वां टी20 मैच खेलेंगे

Abhishek Sharma (Photo Source: BCCI/IPL)

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से बेहतरीन सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अभी तक इस सीजन में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने इस सीजन में 195 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए हैं। लखनऊ के खिलाफ अभिषेक अपना 100वां टी20 मैच खेलेंगे।

अभिषेक शर्मा ने अपना टी20 डेब्यू 2018 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से किया था। अभी तक उन्होंने 99 टी20 मुकाबलों में 2,513 रन बनाए है जबकि 30 विकेट भी हासिल किए हैं। लखनऊ के खिलाफ अभिषेक शर्मा बड़ा स्कोर बनाने को देखेंगे।

3- केएल राहुल आईपीएल में 400 चौके जड़ने का रिकॉर्ड पूरा कर सकते हैं

KL Rahul (Pic Source-X)

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का प्रदर्शन आईपीएल में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं। अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी केएल राहुल एक और रिकॉर्ड बना सकते हैं।

राहुल आईपीएल के इतिहास में 400 चौके जड़ने के रिकॉर्ड से सिर्फ पांच चौके पीछे हैं। यह उपलब्धि लखनऊ के कप्तान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जरूर हासिल करना चाहेंगे। उन्होंने अभी तक 120 पारी में 395 चौके और 183 छक्कों की मदद से 4594 रन बनाए हैं।

আরো ताजा खबर

अगले साल IPL के साथ-साथ PSL भी खेलेंगे विराट कोहली? खुद जताई पाकिस्तान जाने की इच्छा; पढ़े बयान

Virat Kohli (Photo Source: IPL/BCCI)टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में पाकिस्तान जाने की इच्छा जताई है जिसके बाद वह सुर्खियों में बने हुए हैं। कोहली...

IPL 2024: मैं कभी भी अभिषेक शर्मा को गेंदबाजी नहीं करना चाहूंगा: युवा बल्लेबाज की बल्लेबाजी देख सहम गए हैं पैट कमिंस

Abhishek Sharma (Photo Source: IPL Official Website)आज यानी 19 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के महत्वपूर्ण मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को हैदराबाद के राजीव...

मैं चाहता हूं की RCB IPL 2024 की ट्रॉफी जीते, विराट कोहली इसके…. : अंबाती रायडू

Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings (Image Credit- Twitter X)आईपीएल के 17वें सीजन में सभी चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई हो चुकी हैं, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और...

IPL 2024: पैट कमिंस ने सिर्फ कप्तानी से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी अपने नाम की यह शानदार उपलब्धि

Pat Cummins (Pic Source-X)इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम ने इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। सनराइजर्स...