Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: जाने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सभी टीमों के रिकॉर्ड और आंकड़े

Wankhede Stadium (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी और यह शानदार टूर्नामेंट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भी खेला जा चुका है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस टूर्नामेंट के कई बेहतरीन मैच खेले जा चुके हैं और यह मुंबई इंडियंस का होम ग्राउंड भी है। बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला गया था।

यहां हमेशा ही बल्लेबाजों को काफी मदद मिली है। मुंबई का रिकॉर्ड अपने घर में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने यहां 62.81% मुकाबले जीते हैं। आज हम आपको बताते हैं वानखेड़े स्टेडियम के आईपीएल के आंकड़े और रिकॉर्ड्स के बारे में।

इस वेन्यू में 109 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं जिसमें चेज करने वाली टीम ने 59 मैच जीते है जबकि पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 50 मैच जीते हैं। तेज गेंदबाजों ने 28.43 के औसत से 865 विकेट हासिल किए हैं जबकि स्पिनर्स ने 30 के ऊपर के औसत से 361 विकेट झटके हैं। पहले बल्लेबाजी करने का औसत स्कोर यहां 169 रन है। यहां टीम द्वारा सबसे बड़ा टोटल 235 रन का है और सबसे बड़ा चेज 214 रन का।

मुंबई इंडियंस के आईपीएल आंकड़े वानखेड़े स्टेडियम में

मुंबई इंडियंस ने 78 आईपीएल मैच में 49 मैच वानखेड़े स्टेडियम में जीते हैं। 29 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अगर मुंबई इंडियंस आगामी सीजन में अपने घर में एक मैच और जीत जाती है तो वो वानखेड़े स्टेडियम में 50 जीत दर्ज कर लेंगी।

चेन्नई सुपर किंग्स के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल आंकड़े

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस वेन्यू में 24 मैच खेले हैं जिसमें 12 में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि 12 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

पंजाब किंग्स के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल आंकड़े

पंजाब किंग्स ने अभी तक इस वेन्यू में 19 मैच खेलने जिसमें से 9 में उन्होंने जीत दर्ज की है। 7 मैच उन्होंने डिफेंड करके जीते हैं जबकि दो चेज करते हुए।

राजस्थान रॉयल्स के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल आंकड़े

राजस्थान रॉयल्स का रिकॉर्ड वानखेड़े स्टेडियम में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने यहां 9 मैच जीते हैं जबकि 10 में उन्हें हार झेलनी पड़ी है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल आंकड़े

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस वेन्यू में 17 मैच खेले हैं जिसमें आठ में उन्होंने जीत दर्ज की जबकि 9 में उन्हें हार झेलनी पड़ी है।

दिल्ली कैपिटल्स के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल आंकड़े

दिल्ली कैपिटल ने वानखेड़े स्टेडियम में 17 मैच खेले हैं जिसमें से 6 में टीम ने जीत दर्ज की है और 11 में टीम ने हार का सामना किया है। इनमें से चार जीत टीम ने चेज करते हुए दर्ज की है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल आंकड़े

कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन इस वेन्यू में काफी खराब रहा है। 16 में उन्होंने सिर्फ चार में जीत दर्ज की है।

गुजरात टाइटंस के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल आंकड़े

गुजरात टाइटंस ने वानखेड़े स्टेडियम में 5 मैच खेले हैं जिसमें से तीन में उन्होंने जीत दर्ज किया जबकि दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

लखनऊ सुपर जायंट्स के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल आंकड़े

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक इस वेन्यू में चार मैच खेले हैं और दो में उन्हें जीत मिली है जबकि दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

सनराइजर्स हैदराबाद के मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल आंकड़े

सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन इस वेन्यू में बहुत ही खराब है। 12 मैच में उन्होंने सिर्फ दो में जीत दर्ज किया जबकि 10 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

আরো ताजा खबर

IPL 2024: RCB ने टूर्नामेंट में धमाकेदार वापसी कर प्लेऑफ में बनाई अपनी जगह, स्मृति मंधाना ने पुरुष टीम की जमकर प्रशंसा की

Smriti Mandhana and RCB Team (Pic Source-X)इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने काफी अच्छी वापसी की और इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई। बता दें,...

‘हम हमेशा खिलाड़ियों के प्राइवेसी को ध्यान में रखते हैं’, स्टार स्पोर्ट्स ने रोहित शर्मा के ‘प्राइवेसी उल्लंघन’ ट्वीट पर तोड़ी चुप्पी

Rohit Sharma and Abhishek Nayar (KKR vs MI) (Photo Source – X/Twitter)भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल 2024 के दौरान गोपनीयता के उल्लंघन के लिए ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स...

IPL 2024, SM Trends: जाने 20 मई के ट्रेंडिंग ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

IPL 2024 SM TrendsIPL 2023 में 18 मई को RCB ने CSK को 27 रनों से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। वहीं मैच के खत्म होने के बाद...

अगर बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोकना है तो गेंदबाजों को लगातार अंतराल में विकेट लेने होंगे: हरभजन सिंह

Harbhajan Singh (Image Credit- Twitter X)भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि अगर बल्लेबाजों को आधुनिक क्रिकेट में बड़ा स्कोर बनाने से रोकना है तो गेंदबाजों को...