Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: अगर DC को जीतने हैं मुकाबले तो यह तीन बदलाव करने उनके लिए है बेहद जरूरी

Delhi Capitals (Photo Source: Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स को 28 मार्च को खेले गए अपने दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में काफी खराब रहा है।

बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच की बात की जाए तो टीम ने एक समय अपनी पकड़ बनाई हुई थी लेकिन रियान पराग की बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से टीम जीत दर्ज करने में नाकाम रही। दिल्ली कैपिटल्स के कुछ खिलाड़ियों ने अभी तक दो मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन बाकी खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं।

अब दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन का अपना अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 31 मार्च को विशाखापट्टनम में खेलना है। आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन बदलाव जो दिल्ली कैपिटल्स को चेन्नई सुपर किंग्स मैच से पहले करने बेहद जरूरी है अगर उन्हें जीतना है तो।

1- सुमित कुमार को ललित यादव की जगह रिप्लेस करना होगा

Lalith Yadav. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक दिल्ली कैपिटल्स ने ललित यादव को अपनी प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में ललित यादव ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। यही नहीं उन्होंने गेंदबाजी में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और 25 मैच में 10 विकेट हासिल किए हैं।

सुमित कुमार की बात की जाए तो पंजाब किंग्स के खिलाफ युवा खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। यही नहीं ललित यादव के पास सुमित कुमार से ज्यादा आईपीएल का अनुभव है।

2- पृथ्वी शॉ को टीम में वापस लाया जाए और मिचेल मार्श को नंबर तीन पर बल्लेबाजी कराई जाए

Prithvi Shaw (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक डेविड वार्नर के साथ उन्हीं के ऑस्ट्रेलिया के टीम के साथी मिचेल मार्श को दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग करते हुए देखा गया है। रिकी बुई अभी तक इस सीजन में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं।

यही वजह है कि दिल्ली कैपिटल्स को पृथ्वी शॉ को अपनी टीम में वापस से शामिल करना चाहिए। पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन रणजी ट्रॉफी में भी काफी अच्छा रहा था और वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच विनर भी साबित हो सकते हैं। पृथ्वी शॉ के पास आक्रामक बल्लेबाजी करने की काबिलियत है और इससे मिचेल मार्श पर भी दबाव काम आएगा और वो नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बना पाएंगे।

3- मुकेश कुमार की जगह एक अतिरिक्त स्पिनर को लाना चाहिए

Mukesh Kumar (Photo Source: Twitter)

तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ काफी निराशाजनक रहा था। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में मुकेश कुमार ने चार ओवर में 49 रन दिए थे और एक विकेट हासिल किया था। रियान पराग और ध्रुव जुरेल ने मुकेश कुमार के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और उनके खिलाफ कड़ा प्रहार किया था।

दिल्ली कैपिटल्स को अपना अगला मैच विशाखापट्टनम में खेलना है जहां स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। अगर दिल्ली टीम को अपना अगला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जितना है तो उन्हें प्रवीण दुबे जैसे स्पिनर को प्लेइंग XI में शामिल करना होगा। प्रवीण दुबे काफी अच्छे स्पिनर हैं और उनका घरेलू क्रिकेट में भी प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

আরো ताजा खबर

LSG vs MI Dream11 Prediction, Playing XI, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, और पिच रिपोर्ट, IPL 2024 के Match-48 के लिए

LSG vs MI (Photo Source: BCCI/IPL)LSG vs MI Dream11 Prediction: आईपीएल 2024 का 48वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला...

LSG vs MI: Weather & पिच रिपोर्ट और एकाना स्टेडियम का स्टैट्स, IPL 2024 के मैच-48 के लिए

Ekana International Cricket Stadium. (Photo Source: Twitter) IPL 2024 का 48वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल...

KKR टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह के मजे ही मजे हैं, किंग खान भी उन्हीं के साथ क्रिकेट खेलते हैं

SRK And Rinku Singh (Image Credit- Instagram)KKR टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जिसके काफी सारे कारण है। जिसमें से एक कारण है...

IPL 2024: LSG vs MI: जानें मैच 48 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

DC vs MI (Pic SOurce-X)IPL 2024 का 48वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई एकाना...