Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2023, Qualifier-2: मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऐसी हो सकती है गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11

Gujrat Titans (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2023 क्वालीफायर-2 मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। क्वालीफायर-1 मुकाबले में गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस 157 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। शुभमन गिल ने 42 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली थी। गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी।

टीम ने इस सीजन 14 मैचों में 10 जीत और 20 अंको के साथ लीग स्टेज को पहले पायदान पर खत्म किया था। मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर-2 जीतकर टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11 क्या रहने वाली है, आइए आपको बताते हैं-

साहा और गिल करेंगे ओपनिंग

रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल की जोड़ी इस सीजन शानदार खेल दिखाते हुए नजर आई है। पिछले मुकाबले में शुभमन गिल ने 42 वहीं रिद्धिमान साहा ने 12 रनों की पारी खेली थी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ दोनों की जोड़ी शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकती है।

हार्दिक, विजय शंकर, तेवतिया और मिलर संभालेंगे मिडिल ऑर्डर का जिम्मा

हार्दिक पांड्या, विजय शंकर और डेविड मिलर तीनों ही बल्लेबाज अपने घातक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। विजय शंकर इस सीजन अच्छे रिद्दम में नजर आ रहे हैं। जिसके चलते उन पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया और डेविड मिलर भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ सकते हैं।

राशिद खान के ऊपर रहेगी बड़ी जिम्मेदारी

राशिद खान मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में राशिद खान ने 4 ओवर के स्पेल में 37 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 गेंदो में 30 रनों की पारी खेली थी।

गेंदबाजी क्रम में यह गेंदबाज रहेंगे शामिल

मुंबई इंडियंस के खिलाफ प्लेइंग 11 में- मोहित शर्मा, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद और मोहम्मद शमी गेंदबाज के रूप में शामिल रहेंगे। मोहम्मद शमी ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट अपने नाम किया था। वहीं मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट लिया था। नूर अहमद, राशिद खान और दर्शन नालकंडे के नाम 1-1 विकेट शामिल थे। यही पांचों गेंदबाज मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा

गुजरात टाइटंस संभावित इंपैक्ट प्लेयर-

दासुन शनाका, जयंत यादव, केएस भरत, साई सुदर्शन, शिवम मावी

আরো ताजा खबर

IPL 2024: ‘वह गेंद को बूमरैंग की तरह’ संदीप शर्मा को लेकर वसीम अकरम ने दिया चौंकाने वाला बयान

Sandeep Sharma and Wasim Akram (Image Credit- Twitter X)पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और स्विंग के सुल्तान के उपनाम से मशहूर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भारतीय और...

May 18- Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Virat Kohli, RCB vs CSK Fans and Rohit Sharma (Photo Source: X/Twitter)1. “आखिरी बार हो सकता है कि जब मैं और माही भाई साथ में मैच खेल रहे हों”- विराट...

IPL 2024, SM Trends: जाने 18 मई के ट्रेंडिंग ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

IPL 2024 SM Trendsआईपीएल 2024 में आज 18 मई को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच महत्वपूर्ण खेला जाना है।...

रोहित शर्मा जिस तरह से टी20 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी करेंगे, उसे देखना दिलचस्प होगा: सुनील गावस्कर

Rohit Sharma and Sunil Gavaskar (Image Credit- Twitter X)जारी आईपीएल में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। टीम जारी सीजन के प्लेऑफ की रेस...