
Gujrat Titans (Photo Source: BCCI/IPL)
आईपीएल 2023 क्वालीफायर-2 मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। क्वालीफायर-1 मुकाबले में गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस 157 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। शुभमन गिल ने 42 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली थी। गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी।
टीम ने इस सीजन 14 मैचों में 10 जीत और 20 अंको के साथ लीग स्टेज को पहले पायदान पर खत्म किया था। मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर-2 जीतकर टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11 क्या रहने वाली है, आइए आपको बताते हैं-
साहा और गिल करेंगे ओपनिंग
रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल की जोड़ी इस सीजन शानदार खेल दिखाते हुए नजर आई है। पिछले मुकाबले में शुभमन गिल ने 42 वहीं रिद्धिमान साहा ने 12 रनों की पारी खेली थी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ दोनों की जोड़ी शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकती है।
हार्दिक, विजय शंकर, तेवतिया और मिलर संभालेंगे मिडिल ऑर्डर का जिम्मा
हार्दिक पांड्या, विजय शंकर और डेविड मिलर तीनों ही बल्लेबाज अपने घातक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। विजय शंकर इस सीजन अच्छे रिद्दम में नजर आ रहे हैं। जिसके चलते उन पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया और डेविड मिलर भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
राशिद खान के ऊपर रहेगी बड़ी जिम्मेदारी
राशिद खान मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में राशिद खान ने 4 ओवर के स्पेल में 37 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 गेंदो में 30 रनों की पारी खेली थी।
गेंदबाजी क्रम में यह गेंदबाज रहेंगे शामिल
मुंबई इंडियंस के खिलाफ प्लेइंग 11 में- मोहित शर्मा, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद और मोहम्मद शमी गेंदबाज के रूप में शामिल रहेंगे। मोहम्मद शमी ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट अपने नाम किया था। वहीं मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट लिया था। नूर अहमद, राशिद खान और दर्शन नालकंडे के नाम 1-1 विकेट शामिल थे। यही पांचों गेंदबाज मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा
गुजरात टाइटंस संभावित इंपैक्ट प्लेयर-
दासुन शनाका, जयंत यादव, केएस भरत, साई सुदर्शन, शिवम मावी