Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2023: फाइनल मैच की टिकट ब्रिकी में सामने आई BCCI की नाकामी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भीड़ हुई बेकाबू 

Chaos at Narendra Modi Stadium, Ahmedabad (Image Credit- Twitter)

आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, फाइनल मैच की टिकट ब्रिकी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की बड़ी नाकामी सामने आई है। साथ ही बता दें कि टिकट ब्रिकी के लिए कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकट ली हैं वे बाॅक्स ऑफिस से क्यूआर कोड स्कैन कराकर टिकट की हार्ड काॅपी हासिल कर सकते हैं।

बता दें कि टिकटों की ब्रिकी के लिए बिना कोई जानकारी दिए गए बाॅक्स ऑफिस की विंडो को 25 मई, गुरूवार को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रखी गई थी। लेकिन इसके बाद ब्रिकी स्थल पर लोगों की संख्या ज्यादा होने के कारण भगदड़ मच गई।

वायरल वीडियो में आसानी से देखा जा सकता है कि टिकट ब्रिकी स्थल पर सैकेड़ों की संख्या में दर्शक जमा हो जाते हैं, जिसे काबू करने के लिए लोकल पुलिस को बुलाया जाता है, तब जाकर फैंस की संख्या पर काबू पाया जाता है।

देंखे वायरल वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Trending In Ahmedabad (@trendinginahmedabad)

दूसरी ओर आपको आईपीएल फाइनल मैच की टिकट ब्रिकी के बारे में जानकारी दें तो मैच की टिकटों के लिए बाॅक्स ऑफिस की विंडो को दोबारा से 27 मई को खोला जाएगा। साथ ही बता दें कि स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता 1 लाख से अधिक है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि एक बार फिर से टिकट स्थल पर, भीड़ बेकाबू हो सकती है।

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। गौरतलब है कि फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही जगह बना चुकी हैं तो 26 मई को होने वाले दूसरे क्वालिफायर गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस मैच के परिणाम के बाद दूसरी फाइनलिस्ट टीम का पता चल जाएगा।

আরো ताजा खबर

शुभमन गिल का घमंड धोनी ने चुटकियों में तोड़ा, बिजली की रफ्तार से भेजा पवेलियन

IPL 2023 Final (Pic Source-Twitter)इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जा...

श्रीलंका क्रिकेट ने एशिया कप 2023 की मेजबानी में दिखाई दिलचस्पी- रिपोर्ट्स 

Asia Cup 2023 (Image Credit- Twitter)एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर अब भी लगातार क्रिकेट जगत में बात हो रही है। गौरतलब है कि एशिया कप इस बार 50...

दुनिया में आप कहीं भी इस तरीके के फैंस का सपोर्ट नहीं देखेंगे: मोईन अली ने IPL 2023 के फाइनल से पहले साझा की अपने फैंस की मजेदार वीडियो

IPL 2023 Final (Pic Source-Twitter)इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाना चाहिए था लेकिन बारिश की वजह से यह मैच स्थगित कर दिया गया। अब...

Cricket Buzz: जाने 29 मई के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

Social Media Trendsइस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जा रहा है। भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ...