
Srisanth (Image Credit- Twitter X)
हाल में ही आईपीएल के पहले सीजन के दौरान हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच घटे ‘स्लैप-गेट’ कांड की वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस वीडियो को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान रिलीज किया है।
एक तरह जहां यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तो वहीं, इससे श्रीसंत और उनके परिवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। वीडियो के सामने आने के बाद, श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए आपबीती बताई है। उन्होंने ललित मोदी और क्लार्क को ताना मारते हुए कहा है कि ये दोनों तो इंसान कहने के लायक भी नहीं हैं।
ललित मोदी और माइकल क्लार्क पर जमकर भड़की भुवनेश्वरी श्रीसंत
हरभजन-श्रीसंत स्लैप-गेट मामले की वीडियो वायरल होने के बाद, भुवनेश्वरी श्रीसंत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर ललित मोदी और माइकल क्लार्क को टैग करते हुए लिखा- ललित मोदी और माइकल क्लार्क तुम्हें शर्मा आनी चाहिए।
तुम लोग सस्ती लोकप्रियता और व्यूज के लिए 2008 की घटना को घसीट रहे हो। श्रीसंत और हरभजन दोनों ही इससे बहुत पहले आगे बढ़ चुके हैं। वे अब स्कूल जाने वाले बच्चों के पिता हैं, और तुम उनके पुराने जख्मों को कुरेदनी की कोशिश कर रहे हो। यह बेहत घिनौना, निर्दयी और अमानवीय है।
भुवनेश्वरी ने आगे कहा- श्रीसंत ने हर मुश्किल का सामना करने के बाद गरिमा के साथ अपने जीवन को फिर से बुना है। उनकी पत्नी और उनके बच्चों की मां होने के नाते, हमारे परिवार के लिए 18 साल बाद इस सदमे को फिर से देखना बेहद दुखद है। परिवारों को उस सदमे को फिर से जीने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जो दशकों पहले दफन कर दिया गया था, सिर्फ इसलिए कि आप लोगों की नजरों में आ सकें।
देखें भुवनेश्वरी की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशाॅट
Instagram story of Sreesanth’s wife. ✅ pic.twitter.com/hWKj2ai3Ob
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 30, 2025
IPL 2026 नीलामी में कैमरन ग्रीन और डेरिल मिचेल पर लगेगी बड़ी बोली: इरफान पठान
IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, यूके में लाइव कहां देखें? टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
SM Trends: 14 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

