
KL RAHUL (Pic Source BCCI/IPL)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के दौरान लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल और इस फ्रेंचाइजी टीम के ओनर संजीव गोयंका के बीच कुछ गहमागहमी देखने को मिली थी। आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायन्ट्स फ्रेंजाइजी टीम को आईपीएल में जोड़ा गया था। पिछले तीन सीजन में केएल राहुल ने ही इस फ्रेंचाइजी टीम की कमान संभाली है।
हालांकि 2024 IPL में संजीव गोयंका और केएल राहुल के बीच हुई तनतानी के बाद से ऐसी खबरें लगातार आ रही हैं कि एलएसजी इस सीजन में केएल राहुल को रिलीज कर सकता है। आईपीएल 2024 के बाद केएल राहुल और संजीव गोयंका की कुछ फ्रेंडली तस्वीरें जरूर आई थीं, लेकिन लगता है अभी तक इन दोनों के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं हुआ है। एक पॉडकास्ट के जरिए केएल राहुल ने बिना नाम लिए संजीव गोयंका को लेकर काफी कुछ कहा है।
IPL टीम के ओनर को लेकर केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान
केएल राहुल ने निखिल कामत के पॉडकास्ट में कहा, ‘आईपीएल में जो टीम ओनर होते हैं, वे बिजनेस बैकग्राउंड से आते हैं, टीम के खिलाड़ियों को चुनने के लिए वो पूरी रिसर्च करते हैं, लेकिन इससे आपको यह गारंटी नहीं मिलती है कि आप हर एक मैच जीतेंगी ही जीतेंगे। आप डाटा के हिसाब से बेस्ट खिलाड़ी को सिलेक्ट कर सकते हैं, लेकिन हो सकता है उस खिलाड़ी के लिए वह साल एकदम बेकार जाए, खेल में किसी भी खिलाड़ी को बुरे दिनों से गुजरना पड़ सकता है।’
इसी बीच केएल राहुल को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट्स आ रही हैं, जहां दावा किया गया है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) टीम फिलहाल इस बैटर के कॉन्टैक्ट में है और आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में उनके पीछे जा सकती है।
आईपीएल 2024 तक की बात करें तो भारत की ओर आईपीएल में खेलने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी केएल राहुल ही हैं। केएल राहुल की सैलरी 17 करोड़ रुपये है। वहीं दूसरे नंबर पर इस मामले में रोहित शर्मा हैं, जो मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं और उनकी सैलरी 16 करोड़ रुपये है।
Beta
Beta feature
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य

