
Harmanpreet Kaur (Photo Source: Twitter)
भारत और न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं इस सीरीज का पहला मैच आज 24 अक्टूबर, गुरूवार को दोनों टीमों के बीच अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
तो वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) नहीं खेल रही हैं। ऐसे में आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर क्यों वे इस मैच में हिस्सा नहीं ले रही हैं। तो आइए आपके इस सवाल का जबाव देते हैं:
इस वजह से पहले वनडे मैच में नहीं खेल रही हरमन
बता दें कि मुकाबले में हरमनप्रीत कौर के ना खेलने को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा जारी एक बयान जारी किया है। इस बयान के अनुसार- हरमनप्रीत कौर को हल्की परेशानी है और उन्हें पहले वनडे से आराम दिया गया है। उनकी अनुपस्थिति में स्मृति मंधाना टीम की कमान संभालेंगी।
देखने लायक बात होगी कि इस मैच में भारतीय महिला टीम स्मृति मंधाना की कप्तानी में कैसा प्रदर्शन करती है। हालांकि, भारतीय टीम की नजर इस मैच में जीत हासिल कर, महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला लेने पर होंगी। मुकाबले में टीम इंडिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत – स्मृति मंधाना (कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तेजल हसब्निस, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, साइमा ठाकुर, रेणुका ठाकुर सिंह।
न्यूजीलैंड – सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), लॉरेन डाउन, जेस केर, मौली पेनफोल्ड, ईडन कार्सन।
IPL 2026 नीलामी में कैमरन ग्रीन और डेरिल मिचेल पर लगेगी बड़ी बोली: इरफान पठान
IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, यूके में लाइव कहां देखें? टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
SM Trends: 14 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

