
IND-WU19 vs SA-WU19 (Photo Source: X)
IND-W vs SA-W Dream11 Prediction, Final: अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत महिला और साउथ अफ्रीका महिला के बीच खेला जाएगा। भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 9 विकेट और साउथ अफ्रीका महिला ने ऑस्ट्रेलिया महिला को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है।
IND-W vs SA-W, Final Match Details (भारत महिला बनाम साउथ अफ्रीका महिला मैच डिटेल्स):
जानकारी
मैच
भारत महिला बनाम साउथ अफ्रीका महिला, अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल
वेन्यू
Bayuemas Oval, Kuala Lumpur
दिन और समय
2 फरवरी, दोपहर 12 बजे (भारतीय समयानुसार)
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
Star Sports Network, Disney+ Hotstar (app & website)
Pitch Report (पिच रिपोर्ट):
Bayuemas Oval, Kuala Lumpur की पिच गेंदबाजों के लिए काफी ज्यादा अच्छी है। विकेट दूसरी इनिंग में धीमी हो जाएगी, इसीलिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही होगा।
Probable Playing XIs (संभावित प्लेइंग 11):
भारत महिला (IND-WU19):
जी कमालिनी (विकेटकीपर), गोगांडी तृषा, सानिका चालके, निकी प्रसाद (कप्तान), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, आयुषि शुक्ला, जोशिथा वीजे, शबनम मोहम्मद शकील, परुनिका सिसोदिया, वैष्णवी शर्मा
साउथ अफ्रीका महिला (SA-WU19):
जेम्मा बोथा, सिमोने लॉरेंस, फे कॉलिंग, कायला रेयनके (कप्तान), कराबो मेसो (विकेटकीपर), मिके वेन वूस्ट, शेशिनी नायडू, लुयांडा नुजजा, एश्ले वेन विक, मोनालिसा लेगोडी, नथाबिसेंग निनी
Probable Best Batter of the Match (संभावित बेस्ट बल्लेबाज)- गोगांडी तृषा
गोगांडी तृषा ने सेमीफाइनल मुकाबले में 29 गेंदों में 35 रन की पारी खेली थी। वह फाइनल में अच्छी पारी खेलती हुई नजर आ सकती है।
Probable Best Bowler of the Match (संभावित बेस्ट गेंदबाज)- वैष्णवी शर्मा
वैष्णवी शर्मा ने सेमीफाइनल मुकाबले में 4 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिए थे। वह फाइनल मुकाबले में अच्छी गेंदबादी करती हुई नजर आ सकती है।
IND-W vs SA-W Final Today’s Match Prediction: जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी वो मैच में जीत दर्ज करेगी
सिनैरियो 1
भारत महिला ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
पावरप्ले स्कोर- 45-55
पहली पारी का स्कोर- 175-185
भारत महिला ने जीत दर्ज की
सिनैरियो 2
साउथ अफ्रीका महिला टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
पावरप्ले स्कोर- 30-40
पहली पारी का स्कोर- 165-175
साउथ अफ्रीका महिला ने जीत दर्ज की
Disclaimer: यह भविष्यवाणी लेखक की समझ, विश्लेषण (Analysis) और अंतर्ज्ञा (Instinct) पर आधारित है। अपनी भविष्यवाणी करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें।
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव

