
IND W vs SL W (Image Credit- Twitter X)
भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज 30, मंगलवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले को मेजबान टीम इंडिया ने 15 रनों से अपने नाम कर लिया। साथ ही इस जीत के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को भी 5-0 से अपने नाम कर लिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 176 रनों का एक मजबूत लक्ष्य रखा। लेकिन जब श्रीलंका इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 20 ओवरों में सिर्फ 160 रन ही बना पाई। इसके साथ ही श्रीलंका भारत दौरे पर खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज में एक भी मुकाबले में जीत दर्ज नहीं कर पाई।
भारत बनाम श्रीलंका, 5वें महिला टी20 मैच का हाल
मैच के बारे में आको विस्तार से बताएं तो श्रीलंका ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर कुल 175 रन बनाए। हालांकि, टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही।
पिछले मैच में हाफ सेंचुरी जड़ने वाली सलामी बल्लेबाज शेफाली सिर्फ 5 रन ही बना पाईं। तो वहीं इस मैच में मंधाना की जगह खेल रही जी कमालिनी मौके का फायदा नहीं उठा पाईं और 12 रनों के निजी स्कोर पर कविशा दिलहरी के खिलाफ LBW आउट हो गईं।
हालांकि, भारतीय टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 43 गेंदों में 9 चौके व 1 छक्के की मदद से 68 रनों की कमाल की पारी खेली। अंत में अमनजोत कौर ने 21 और अरुंधती रेड्डी ने 27* रन जोड़े। श्रीलंका की ओर से कविशा दिलहरी, रश्मिका सेवंडी व चमारी अटापट्टू को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा निमिशा मधुशनी के हाथ 1 सफलता लगी।
इसके बाद, जब श्रीलंका भारत से मिले 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो वह 20 ओवरों में 7 विकेट नुकसान पर कुल 160 रन ही बना पाई। श्रीलंका के लिए हसनी परेरा ने 65 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं।
भारत टी20 वर्ल्ड कप की अब तक की सबसे मजबूत टीम है, उन्हें हराने के लिए किस्मत चाहिए: फिल साल्ट
T20 World Cup 2026: 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो इस बार दिखेंगे एक्शन में
अगर शाकिब अल हसन वापसी करते हैं, तो उन्हें वर्ल्ड कप 2027 टारगेट करना चाहिए: मोहम्मद अशरफुल
IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’

