
India Women vs Pakistan Women (Image Credit- Twitter X)
Womens Asia Cup T20 2024: आज 19 जुलाई, शुक्रवार से वूमेन एशिया कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है। पहला मैच यूएई और नेपाल महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेला जाएगा। तो वहीं इसके बाद भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच एक महत्वपूर्ण मैच होने वाला है।
बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच दाबुंला के रंगगिरी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:
भारत (IND-W)
वूमेन एशिया कप के अभी तक कुल 8 सीजन खेले जा चुके हैं, जिसमें से चार बार टी20 और चार बार वनडे फाॅर्मेट में यह टूर्नामेंट खेला गया है। तो वहीं साल 2018 को छोड़कर भारतीय क्रिकेट टीम ने हर सीजन के खिताब को अपने नाम किया है।
दूसरी ओर, कुछ ऐसी ही शुरुआत हरमन एंड कंपनी इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच को जीतकर करना चाहेगी। भारत के लिए टाॅप ऑर्डर में शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना फाॅर्म में हैं, तो वहीं अंत में पारी को फिनिश करने के लिए ऋचा घोष और दीप्ती शर्मा मौजूद हैं।
मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, एस साजना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ती शर्मा, पूजा वस्त्रकर, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, ऋचा घोष, (विकेटकीपर), रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधती रेड्डी।
पाकिस्तान (PAK-W)
बता दें कि वूमेन एशिया कप में भाग लेने से पहले पाकिस्तान, इंग्लैंड के खिलाफ मई में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आई थी, जिसमें उसे 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने तब से लेकर अभी तक कोई प्रतिद्वंद्वी क्रिकेट नहीं खेला है। देखे लायक बात होगी कि भारत जैसी मजूबत टीम के खिलाफ पाकिस्तान अपने पहले मैच में किस तरह का प्रदर्शन करने वाली है?
मैच के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन:
सिदरा आमीन, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार (कप्तान), तूबा हसन, आलिया रियाज, फातिमा सना, ओमाइमा सोहेल, डायना बेग, इरम जावेद, सैयदा अरूब शाह, तस्मीया रूबाब।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

